कोरोनावायरस का असर, अब टली रणवीर की फिल्म ‘83’ की रिलीज

ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
फिल्म ‘83 से एक तस्वीर.  
i
फिल्म ‘83 से एक तस्वीर.  
(फोटो: Twitter) 

advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' के बाद, रणवीर सिंह-स्टारर '83 की रिलीज, कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण, टल गई है. इससे पहले और भी कई फिल्मों की रिलीज टली चुकी है. रणवीर ने अपने फैंस के साथ न्यूज शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "राष्ट्र का स्वास्थ्य और सुरक्षा" पहले है.

कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार थी, लेकिन अब ये बाद में रिलीज होगी. नई रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.

फिल्म की टीम के बयान में लिखा है-

“COVID-19 के प्रकोप के चलते और बढ़ते स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के मद्देनजर, फिल्म ‘83 की रिलीज को अभी रोक दिया गया है. एक बार स्थिति सामान्य होने पर हम आगे का सोचेंगे. हम अपने फैंस से आग्रह करते हैं कि वो सभी आवश्यक सावधानी बरतें और अपने परिवारवालों का ख्याल रखें. फिल्म ‘83 बाधाओं से लड़ने के बारे में ही है और हमें उम्मीद है कि हम सभी इससे जल्द से जल्द बाहर निकलेंगे,”

1983 में कपिल देव की कप्तानी में जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था, ये फिल्म उस ही पर आधारित है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, हार्डी संधू, ताहिर भसीन, जीवा, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं.

इससे पहले, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' के निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा था कि फिल्म की रिलीज को अगली सूचना तक धकेल दिया गया है.

ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी.

कोरोनावायरस के चलते महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के 4 शहरों की दुकानों और संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है. ये शहर मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी हैं. हालांकि जरूरत की दुकानें खुली रहेगी, इसलिए लोगों को ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं हैं. 31 मार्च तक इन शहरों में सभी संस्थान और दुकानें बंद करने का सरकार ने फैसला लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT