Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कौन हैं फुटबॉल के जादूगर सैय्यद अब्दुल रहीम,जिनका रोल निभाएंगे अजय

कौन हैं फुटबॉल के जादूगर सैय्यद अब्दुल रहीम,जिनका रोल निभाएंगे अजय

सैय्यद के कोच बनते ही भारत की फुटबाल टीम ने इतिहास रचना शुरू कर दिया था.

स्मृति चंदेल
बॉलीवुड
Published:
सैय्यद के कोच बनते ही भारत की फुटबाल टीम ने इतिहास रचने शुरू कर दिए.
i
सैय्यद के कोच बनते ही भारत की फुटबाल टीम ने इतिहास रचने शुरू कर दिए.
फोटो: स्मृति चंदेल

advertisement

शायद इससे बड़ी फक्र की बात नहीं हो सकती कि भारत की दी हुई शिक्षा और तकनीक ब्राजील अपने खेल में इस्तेमाल करती हो. भरतीय टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम ने ऐसा ही कुछ इतिहास रच दिया था. उनके सिखाए हुए फुटबाल के गुर ब्राजील में  इस्तेमाल किया जाने लगा.

अजय देवगन एक ऐसे फुटबाल कोच की कहानी ‘मैदान’ पर्दे पर लाने जा रहे हैं, जिसे भारत में फुटबॉल का गोल्डन पीरियड लाने का श्रेय जाता है नाम है. सैय्यद अब्दुल रहीम...

साल 1909 में हैदराबाद में जन्में सैय्यद को फुटबॉल का शिल्पकार कहा जाता है. भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा हाथ है. साल 1940 में हैदराबाद सिटी पुलिस में टीम का उन्हें कोच बनाया गया इसके बाद 1950 में उन्हें फुटबॉल टीम के वो हेड कोच बनाए गए. सैय्यद के कोच बनते ही भारत की फुटबाल टीम ने इतिहास रचन शुरू कर दिया.

1951 के एशियन गेम्स में भारत ने गोल्ड अपने नाम कियाफोटो: विकिपीडिया

1951 के एशियन गेम्स में भारत ने गोल्ड अपने नाम किया. 1956 के मेलबर्न ओलिम्पिक फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल शायद ही कोई भूल पाए, इस खेल में खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से दुनिया भर को चौंका दिया था. और इसे इतिहास में भारत के सबसे अच्छे प्रदर्शन में सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर दिया.

  • 1950 से 1963 इंडियन फुटबाल टीम कोच
  • 1951 - एशियन गेम्स -गोल्ड जीता
  • 1962- जकार्ता एशियन गेम्स- जीता
  • 1956- मेलबर्न ओल्पिक में बेहतरीन परफार्मेंस

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज की तारीख में गुमनामी के अंधेरों में धुंधला हुआ ये नाम सैय्यद अब्दुल रहीम ने भारतीय टीम को उस ऊंचाई पर पहुंचा दिया था कि उसे ‘एशिया का ब्राजील’ नाम से जाना जाने लगा था.

आखिरी बार नंगे पैर उतरे मैदान में

एक हार सैय्यद और उनकी टीम पर बहुत भारी पड़ी, साल 1952 में हेलिंस्की ओलंपिक्स में मैदान में उतरी भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. ये वो आखिरी मैच था जब सैय्यद की टीम नंगे पैर मैदान में उतरी थी. इस हार ने सैय्यद को झकझोर कर रख दिया था और जीत की कहानी लिखने दृढ़ संकल्प लिया था. और उनके अपने कार्यकाल में टीम को हार का सामना नहीं करने दिया. 11 जून 1963 में वो कैंसर के सामने हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

मैदान में अजय देवगन पहली बार 60 साल की उम्र में भी दिखाई देंगे. यह फिल्म अगले साल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी. ये कीर्ति की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. इसे अमित रविंद्रनाथ शर्मा डायरेक्ट करेंगे, जो पहले बधाई हो जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT