ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मैदान’ का पोस्टर रिलीज, अब खिलाड़ी बनेंगे अजय देवगन 

सैयद अब्दुल रहीम को 1950 में भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अजय देवगन की नई फिल्म ‘मैदान’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. अजय देवगन ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. 'मैदान सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक बताई जा रही है, जिनको फुटबॉल का जनक माना जाता है. कई दिनों से चर्चा तल रही थी कि अजय देवगन एक खिलाड़ी का रोल निभाने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म के पोस्टर पर लिखा है-’द गोल्डन इरा ऑफ इंडियन फुटबल 1952-1962. ‘मैदान’ में साल 1952 से लेकर 1962 तक के फुटबॉल के गोल्डन इयर को पर्दे पर दिखाया जाएगा.

फिल्म ‘मैदान’ को अमित शर्मा डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने इससे पहले ‘बधाई हो’ बनाई थी. इस फिल्म के कई प्रोड्यूसर्स में से एक बोनी कपूर हैं. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं, वहीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाएंगी. फिल्म की शूटिंग दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता और मुंबई में होगी.

कौन थे सैयद अब्दुल रहीम ?

सैयद अब्दुल रहीम को 1950 में भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. उनके नेतृत्व में भारत ने कई टूर्नामेंट जीते, 1956 में भारतीय टीम ने मेनबर्न ओलंपिक में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, हांलाकि सेमीफाइनल भारत हार गया था. लेकिन हार के बाद भी भारत ने लोगों को दिल जीता था. सैय्यद टीम के कोच थे, तब भारतीय फुटबॉल टीम ने 1962 एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था.

अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ इसी साल मई में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में उनके साथ तब्बू मुख्य किरदार में थीं. दे दे प्या दे और टोटल धमाल जैसी कॉमेडी फिल्में करने के बाद अब अजय फुटबॉलर बनने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- ये है अजय देवगन की फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ की असली कहानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×