advertisement
तानाजी 'द अनसंग वॉरियर' आज रिलीज हो गई है. फिल्म में अजय देवगन काजोल और सैफ अली खान लीड रोल में हैं. ये फिल्म योद्धाओं के बीच 18वीं सदी में हुई मशहूर लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में मुगलों के खिलाफ मराठाओं का सर्जिकल स्ट्राइक दिखाया गया है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और फैंस के रिएक्शन सामने आ गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को चार स्टार्स दिए है, वहीं सोशल मीडिया पर फैंस इसे अजय देवगन की पावरफुल फिल्म बता रहे हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर तानाजी का ‘वन वर्ड रिव्यू’ शेयर किया है, उन्होंने लिखा,’’तानाजी: शानदार’’. तरण ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं. ड्रामा, इमोशन, संघर्ष, एक्शन, वीएफएक्स, तानाजी रोमांचक अनुभव है. अजय, काजोल और सैफ शानदार किरदारों में हैं. 2020 की करोड़ों में कलेक्शन करने वाली फिल्म के लिए तैयार रहिए.
समीना शेख का कहना है कि, तानाजी, अच्छे बैकग्राउंड के साथ बनाई गई, एक बेहतरीन फिल्म.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस फिल्म को "बेहतरीन, पावरफुल ऐक्शन, असरदार विज़ुअल बताया है. चार स्टार्स के साथ फिल्म को एक बैलेंस्ड फिल्म बताया है.
बॉलीवुड लाइफ ने फिल्म को चार स्टार देते हुए लिखा है, 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' पूरी तरह से न्याय करती है.
ओम राउत के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में अजय देवगन सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका में हैं. साथ ही सैफ और काजोल भी अहम भूमिका में हैं. काजोल और अजय 9 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं. दोनों आखिरी बार 'टूनपुर का सुपर हीरो' में दिखे थे. फिल्म में शरद केलकर और पंकज त्रिपाठी भी हैं. ये फिल्म तानाजी मालुसरे पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के लीडर थे. उन्हें 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई के लिए जाना जाता है, जहां वो जय सिंह के खिलाफ लड़े थे.
यह भी पढ़ें: ‘तानाजी का ट्रेलर:सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर भगवा पावर तक सबकुछ दिखा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)