Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेजर डी पी सिंह ने ऐसा क्या लिखा था, जो पढ़कर भावुक हुए आमिर खान

मेजर डी पी सिंह ने ऐसा क्या लिखा था, जो पढ़कर भावुक हुए आमिर खान

आमिर खान ने ट्वीट कर मेजर डी पी सिंह को कहा, “आपके जज्बे को हमारा सलाम”  

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
डीपी सिंह ने आमिर खान की एक फिल्म की जमकर तारीफ की है
i
डीपी सिंह ने आमिर खान की एक फिल्म की जमकर तारीफ की है
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

कारगिल वॉर के हीरो मेजर डीपी सिंह ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की तारीफ में एक भावुक पोस्ट लिखा है. मेजर सिंह ने ट्वीट कर आमिर की एक फिल्म से जुड़ी अपनी यादें ताजा करते हुए बताया कि ‘ऑपरेशन विजय’ में अपने पैर खोने से पहले उन्होंने उनकी ही एक फिल्म देखी थी.

उन्होंने बताया की हाल ही में उन्होंने टीवी पर फिर ये मूवी देखी और उन्हें एक बार फिर उतना ही मजा आया.

देश की सेवा कर चुके सिंह ने आमिर खान को टैग करते हुए ट्वीट किया,

‘ठीक 20 साल पहले मैंने आमिर खान की फिल्म सरफरोश देखी थी और मैंने अभी-अभी फिर एक बार ये फिल्म देखी, लेकिन उस समय मैंने ये फिल्म थियेटर में देखी थी, और अब टीवी पर. उस समय मेरे दोनों पैर थे. अब एक कम.1999 में ऑपरेशन विजय के लिए यूनिट ज्वाइन करने से पहले मैंने आखिरी फिल्म यही देखी थी. यादें...’

मेजर का ये ट्वीट देख आमिर खान भी गदगद हो गए. आमिर ने मेजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, ‘डिअर डीपी सिंह, आपका पोस्ट (पढ़कर) मेरे रोंगटे खड़े हो गए. हम आपके साहस, शक्ति को सलाम करते हैं. आपको ढेर सारा प्यार और सम्मान, सर.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आमिर के मैसेज पर मेजर सिंह ने जवाब में कहा, ‘आमिर ये हो सकता है, क्योंकि मुझे ADGPI ने ट्रेन किया है. मैं कोई महान नहीं हूं... भारतीय सेना के हर सैनिक को ऐसी ही तालीम दी जाती है. आपके अनमोल शब्दों के लिए धन्यवाद. ऐसी ही इंस्पिरेशनल फिल्म बनाते रहें. गॉड ब्लेस यू. जय हिन्द.’

कौन है मेजर डीपी सिंह?


मेजर डीपी सिंह, इंडियन आर्मी के रिटायर अफिसर हैं. कारगिल वॉर का अनुभव रखने वाले मेजर डीपी को भारत के पहले ब्लेड रनर के रूप में जाना जाता हैं. ऑपरेशन विजय में अपना एक पैर खो देने के बाद भी हार नहीं मानी. उन्होंने रनिंग को अपना नया करियर बनाया और आज तक वो 18 मैराथॉन में दौड़ चुके है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 May 2019,11:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT