advertisement
एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. ‘कबीर सिंह’ के नए गाने से लेकर ऋषि कपूर के इमोशनल ट्वीट और ‘भारत’ के खिलाफ याचिका तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए
एक्टर और मॉडल लीजा रे ने न्यूजपेपर में आर्टिकल को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने पब्लिकेशन के उनकी ग्लैमरस फोटो का इस्तेमाल करने को लेकर लताड़ लगाई है.
एक न्यूजपेपर ने उनकी किताब 'क्लोज टू द बोन' पर आर्टिकल छापा था, जिसमें उनके करियर के शुरुआत, जिंदगी में आई बाकी परेशानियों और कैंसर का जिक्र था. इस आर्टिकल के साथ पब्लिकेशन ने लीजा की ग्लैमरस फोटो लगाई थी.
लीजा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपनी निराशा जाहिर की.
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' का नया गाना ‘तुझे कितना चाहने लगे’ रिलीज किया गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह और मिथुन ने मिलकर गाया है.
ये फिल्म साल 2017 में आई तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है. ‘कबीर सिंह’ के डायरेक्टर संदीप वांगा है, जिन्होंने ‘अर्जुन रेड्डी’ का भी डायरेक्शन किया था.
ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर से ही अमेरिका के न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे हैं. कुछ दिन पहले उनके भारत लौटने की भी खबरें आईं थीं, लेकिन फैंस बस उनका रास्ता देखते रहे. न्यूयॉर्क में इतने महीने गुजारने के बाद अब ऋषि कपूर को घर की याद सताने लगी है.
ऋषि कपूर ने पिछले साल सितंबर में एक बीमारी के इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाने की खबर फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर की थी, लेकिन वो किस बीमारी का इलाज करा रहे हैं, इसे लेकर कपूर परिवार की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है.
सलमान की फिल्म ‘भारत’ के रिलीज से 4 दिन पहले फिल्म के नाम को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में PIL दाखिल की गई है. याचिकाकर्ता ने फिल्म के नाम को बदलने की गुजारिश की है. याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म के टाइटल से लोगों का भावनाएं आहत हो सकती हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ दायर की गई याचिका में कहा गया है कि फिल्म का टाइटल Section-3 of Emblems & Names Act का उल्लंघन करता है. इस एक्ट के तहत ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किसी भी तरह के फायदे के लिए नहीं किया जा सकता है.
टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' के एक्टर करण ओबरॉय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर 4 लोगों ने हमला किया है. पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एक हमलावर पीड़ित के वकील का दूर का रिश्तेदार है. ओशिवारा पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर ने कहा, 'हम जांच कर रहे हैं कि वकील का इस हमले में कोई रोल है या नहीं.'
करण को पुलिस ने 6 मई को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था. एक महिला ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में ओबरॉय के खिलाफ रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी कि ओबेरॉय ने उन्हें शादी का झांसा देकर, उनका रेप किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)