Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'भाबी जी घर पे हैं' के एक्टर छोटा अमिताभ नाम से मशहूर फिरोज खान का हार्ट अटैक से निधन। Photos

'भाबी जी घर पे हैं' के एक्टर छोटा अमिताभ नाम से मशहूर फिरोज खान का हार्ट अटैक से निधन। Photos

फिरोज खान जीजा जी छत पर हैं, साहेब बीबी और बॉस, हप्पू की उलटन पलटन जैसे धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
<div class="paragraphs"><p>'भाबी जी घर पे हैं' के एक्टर छोटा अमिताभ नाम से मशहूर फिरोज खान का हार्ट अटैक से निधन</p></div>
i

'भाबी जी घर पे हैं' के एक्टर छोटा अमिताभ नाम से मशहूर फिरोज खान का हार्ट अटैक से निधन

फोटो- फिरोज खान, फेसबुक/इंस्टाग्राम

advertisement

फिल्म जगत से निराशाजनक खबर सामने आई है. टेलीविजन शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेता फिरोज खान का गुरुवार को यूपी के बदायूं में अचानक दिल का दौरा पड़ने से (23मई) निधन हो गया. उन्होंने प्रसिद्ध कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' से लेकर 'शक्तिमान' जैसे सीरियलों में काम किया है. फिरोज खान को अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप में भी जाना जाता था.

खान जीजा जी छत पर हैं, साहेब बीबी और बॉस , हप्पू की उलटन पलटन जैसे धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं.

फोटो- फिरोज खान, फेसबुक/इंस्टाग्राम

चारुल मलिक ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "यह बहुत दुखद खबर है. मैं उनसे कई बार शो के दौरान मिली थी. वह बहुत ही विनम्र इंसान थे. वह बहुत ही हंसमुख थे.''

फोटो- फिरोज खान, फेसबुक/इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की नकल करने की वजह से मशहूर दुर्गा रहिकवार ने इंस्टाग्राम पर फिरोज की मौत की खबर साझा करते हुए लिखा, "आज हमारे बीच फिरोज खान भाईजान (जूनियर अमिताभ बच्चन) नहीं रहे.

फोटो- फिरोज खान, फेसबुक/इंस्टाग्राम

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिरोज खान को अदनान सामी के सुपरहिट गाने 'थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे' में काम करने की वजह से लोगों में पहचान मिली थी.

फोटो- फिरोज खान, फेसबुक/इंस्टाग्राम

2013 में द बिग इंडियन पिक्चर को दिए एक साक्षात्कार में फिरोज ने बताया था कि वह 15 साल के थे जब उन्होंने पहली बार दूसरों के सामने अमिताभ की नकल की थी.

फोटो- फिरोज खान, फेसबुक/इंस्टाग्राम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 May 2024,07:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT