advertisement
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है. शूजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अमेजन प्राइम पर 12 जून को रिलीज होगी. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया है. कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते फिल्ममेकर्स फिल्मों को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं.
ये जानकारी फैंस को देते हुए आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “एडवांस में आपको बुक कर रहे हैं! गुलाबो सिताबो 12 जून को सिर्फ अमेजन प्राइम पर प्रीमियर हो रही है, आ जाना फिर, फर्स्ट डे, फर्स्ट स्ट्रीम करने.”
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्में 1969 में ज्वाइन की.. 51 साल. कई बदलाव और चुनौतियां देखीं. अब एक और चैलेंज. मेरी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का डिजिटल रिलीज!! 200+ देशों में.. ये अद्भुत है. एक और बदलाव का हिस्सा बनकर खुश हूं.”
फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था, “भारतीय मनोरंजन के लिए ये एक नए युग की शुरूआत है.”
कोरोना वायरस महामारी का असर दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. भारत में सिनेमाघरों को बंद हुए लगभग दो महीने होने वाले हैं. ऐसे में फिल्ममेकर्स अब थियेटर में रिलीज का इंतजार करने की बजाय, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ही उन्हें रिलीज कर रहे हैं.
अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’, जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना - द कारगिल गर्ल’, अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ और ‘चेहरे’, अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म ‘लूडो’ भी आने वाले समय में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती दिख सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)