Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिग बी ने की अमर अकबर एंथनी और बाहुबली की तुलना, कह दी ये बड़ी बात

बिग बी ने की अमर अकबर एंथनी और बाहुबली की तुलना, कह दी ये बड़ी बात

कोईमोई डॉट कॉम के अनुसार, साल 2017 में रिलीज ‘बाहुबली 2’ ने 511 करोड़ रुपये से अधिक का घरेलू व्यावसाय किया है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
साल 2017 में रिलीज ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने 511 करोड़ रुपये से अधिक का घरेलू व्यावसाय किया है
i
साल 2017 में रिलीज ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने 511 करोड़ रुपये से अधिक का घरेलू व्यावसाय किया है
(फोटोः ट्विटर /Altered By Quint)

advertisement

दिवंगत मनमोहन देसाई की सदाबहार मल्टीस्टारर फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' ने बुधवार को 43 साल पूरे कर लिए और फिल्म के नायक अमिताभ बच्चन ने पैसे की चर्चा करते हुए यह बताने की कोशिश की कि फिल्म आज भी क्यों मायने रखती है. बिग बी ने दावा किया, "महंगाई को एडजस्ट करने के बाद साल 1977 में आई फिल्म ने अपने रिलीज पर जो पैसे कमाए, वह बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' को पछाड़ देगा."

बिग बी ने ट्वीट किया,

“टी 3544- 43 साल. ‘अमर अकबर एंथोनी’ ने उन दिनों अनुमानत: 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मुद्रास्फीति-समायोजित, यह आज ‘बाहुबली 2 -द कन्क्लूजन’ की कमाई को पछाड़ देता!”

पहले के दौर में बॉक्स ऑफिस काफी अलग था!

ट्रेड वेबसाइट कोईमोई डॉट कॉम के अनुसार, साल 2017 में रिलीज 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' ने 511 करोड़ रुपये से अधिक का घरेलू व्यावसाय किया है. विकीपीडिया ने 'बाहुबली 2' की वैश्विक कमाई को 1,810 करोड़ रुपये बताते हुए कहा कि आमिर खान की 2016 में रिलीज 'दंगल' के बाद यह फिल्म दूसरी सबसे बड़ी भारतीय हिट है.

हालांकि 1970 के दौर और 2000 के दौर की बॉक्स ऑफिस की वास्तविकताएं काफी हद तक अलग हैं, लेकिन यह मनमोहन देसाई के मनोरंजन पैकेज की स्थायी लोकप्रियता को दूर नहीं कर सकती है, जिसमें बच्चन के साथ-साथ उस युग के पावरहाउस कमर्शियल कलाकारों ने अभिनय किया था. फिल्म में बिग बी ने जहां एंथनी का किरदार निभाया था, वहीं दिवंगत विनोद खन्ना ने इंस्पेक्टर अमर और स्वर्गीय ऋषि कपूर ने अकबर, जो एक रोमांटिक कव्वाल था, का किरदार निभाया था.

यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा की कॉकटेल थी, जिसमें बच्चन के साथ परवीन बाबी, खन्ना के साथ शबाना आजमी और कपूर के साथ नीतू सिंह और प्राण, निरूपा रॉय, रणजीत, और जीवन जैसे अन्य कलाकारों ने दिलचस्प किरदार निभाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT