ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्थडे स्पेशल: प्रभास, जिसने ‘बाहुबली’ बन रच दिया इतिहास 

प्रभास ने तीन साल से कोई और फिल्म नहीं साइन की, सिर्फ बाहुबली की शूटिंग में व्यस्त थे. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'बाहुबली' और साहो दक्षिण भारत की वो फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. दर्शकों ने इन फिल्मों को बेहद पसंद किया. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि लोग इन फिल्मों के दीवाने हो गए. दृश्यों की भव्यता, कमाल का अभिनय और अद्भुत स्क्रीनप्ले... कल्पना के पार जाकर गढ़ी गई इन फिल्मों के संसार से जो नाम बाहर आया वो था अभिनेता प्रभास का.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ दिन पहले ही प्रभास की फिल्म ‘साहो’ रिलीज हुई थी, जिसमें प्रभास का किरदार बिल्कुल हट कर था, इस फिल्म में भी प्रभास का जादू चला और इस फिल्म ने भी बंपर कमाई की. वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली और एक बार फिर साबित हो गया कि प्रभास बॉक्स ऑफिस के बाहुबली हैं.

प्रभास की कद काठी, बाहुबल और उनकी आवाज के लोग दीवाने हो गए. इस किरदार में दर्शक ने एक अवतार को महसूस किया जो स्टारडम से बहुत आगे था. प्रभाष एक सुपरमैन बनकर उभरे. 

प्रभास के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनकी अनसुनी बातें..

एक्टर नहीं बिजनेसमैन बनना चाहते थे प्रभास

प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापाटी है, उनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था. प्रभास के पिता यू सूर्यनारायण राजू डायरेक्टर हैं, वो तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. वैसे बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि प्रभास ने बीटेक किया है. वो एक्टर नहीं बिजनेसमैन बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत में तो उनको बॉक्स ऑफिस का बाहुबली बनना लिखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2002 में करियर की शुरुआत

प्रभास 15 सालों से तेलुगू फिल्मों में काम कर रहे हैं. इंडस्ट्री में प्रभास जाना-माना नाम हैं. प्रभास ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में ‘ईश्वर’ फिल्म से की थी. 2003 में वो फिल्म ‘राघवेंद्र’ में मुख्य भूमिका में दिखाई दिए. 2004 में ‘वर्षम’ में उन्होंने काम किया. इसके बाद वो 'पूर्णामी', 'योगी', 'मुन्ना' में नजर आए. उनका फिल्मी सफर लगातार आगे बढ़ता गया और उनके अभिनय से इंडस्ट्री में उनकी धाक जमती चली गई.

2005 में राजामौली की फिल्म ‘छत्रपति’ में एक रिफ्यूजी का किरदार निभाकर उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. राजामौली प्रभास की अदाकारी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने 'बाहुबली' जैसी बड़ी बजट की फिल्म में उन्हें लेने का फैसला कर लिया. राजामौली ने खुद एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रभास के बिना ये फिल्म बन ही नहीं सकती थी. 2015 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ ने प्रभास को दक्षिण भारत से बाहर स्थापित किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 साल तक नहीं की कोई और फिल्म

प्रभास ने बाहुबली के लिए तीन साल तक कोई फिल्म नहीं की. प्रभास का बाहुबली अवतार दर्शकों में काफी लोकप्रिय हुआ. इस रोल के लिए प्रभास ने तलवारबाजी, किक-बॉक्सिंग, कुंग-फू और हॉर्स राइडिंग की ट्रेनिंग ली. अपनी बॉडी बनाने के लिए उन्होंने करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए. बाहुबली के लिए प्रभास को करीब 24 करोड़ फीस मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×