Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chehre ट्रेलर: अमिताभ की फिल्म से बाहर नहीं हुईं रिया चक्रवर्ती

Chehre ट्रेलर: अमिताभ की फिल्म से बाहर नहीं हुईं रिया चक्रवर्ती

कयास लगाए जा रहे थे कि SSR केस के कारण मेकर्स ने रिया को फिल्म से बाहर कर दिया गया है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
‘चेहरे’ फिल्म में रिया चक्रवर्ती और अमिताभ बच्चन
i
‘चेहरे’ फिल्म में रिया चक्रवर्ती और अमिताभ बच्चन
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. दरअसल, ‘चेहरे’ के टीजर और पोस्टर से रिया चक्रवर्ती के गायब होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है, जिसकी वजह उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में आना था. लेकिन ट्रेलर में मेकर्स ने रिया की झलक दिखा दी है.

2 मिनट 22 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के वॉइस ओवर से होती है.

वे कहते हैं, “अगर आप में से किसी ने कोई अपराध या जुर्म किया है तो बहुत संभलकर यहां से गुजरिएगा, क्योंकि ये खेल आपके साथ भी खेला जा सकता है.”

इसके बाद पहाड़ों में इमरान हाशमी फंस जाते हैं और अमिताभ बच्चन के घर में पनाह लेते हैं और उनके साथ शुरू हो जाता है जुर्म और सजा का गेम.

(फिल्म में रिया चक्रवर्ती)

रूमी जाफरी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पहले 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है ‘चेहरे’

‘चेहरे’ एक मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अमिताभ- इमरान के साथ क्रिस्टल डिसूजा, रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर भी अहम रोल में है.

फिल्म घोषणा 11 अप्रैल 2019 को की गई थी और 10 मई को इसकी शूटिंग शुरू हुई थी. ये पिछले साल 17 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड के चलते ऐसा नहीं हो पाया.

अमिताभ-इमरान ने शेयर किया ट्रेलर

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ट्रेलर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “दोषी साबित होने तक हर कोई संदिग्ध होता है. क्या आप इस गेम को फेस करने के लिए रेडी हैं?”

इमरान हाशमी ने भी इंस्टाग्राम पर चेहरे का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “दोषी साबित होने तक हर कोई संदिग्ध होता है. क्या आप गेम को फेस करने के लिए तैयार हैं?”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT