advertisement
एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट पीटर फोर्ड को जवाब दिया है, जिन्होंने ऑस्कर नॉमिनेशन्स को लेकर प्रियंका की योग्यता पर सवाल उठाया था. प्रियंका और निक जोनस ने 15 मार्च को 93वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा की थी. इसपर पीटर फोर्ड ने सवाल उठाया था कि प्रियंका का सिनेमा में क्या कॉन्ट्रिब्यूशन है, जो वो नॉमिनेशन्स कर रही हैं.
फोर्ड ने ट्विटर पर लिखा था, "इन दोनों के लिए कोई डिसरिस्पेक्ट नहीं है, लेकिन मैं श्योर नहीं हूं कि फिल्मों में उनका योगदान उन्हें ऑस्कर के नॉमिनेशन की घोषणा करने के योग्य बनाता है."
पीटर फोर्ड के इस ट्वीट पर प्रियंका ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "क्या चीज किसी को योग्य बनाती है, इसपर आपके विचार जानना पसंद करूंगी. आपके विचार के लिए ये मेरी 60+ फिल्मों के क्रेडेंशियल्स हैं."
प्रियंका के इस जवाब पर जर्नलिस्ट ने लिखा कि इससे उनका नजरिया बदला नहीं है. फोर्ड ने लिखा, "प्रियंका चोपड़ा ने मुझे अपनी फिल्मों के बारे में याद दिलाया. ये उससे कहीं ज्यादा है जो मैं जानता था, मैं इसे पूरी तरह से स्वीकार करता हूं. हालांकि, मेरी राय बदली नहीं है, लेकिन 27,000,000 फॉलोअर्स वाले शख्स का यूं मेरे पीछे आना एक नया एक्सपीरियंस है, जिसमें से कई नाराज और अपमानजनक हैं."
पीटर फोर्ड ने ट्वीट में इशारा किया कि प्रियंका चोपड़ा के फैंस उन्हें हैरेस कर रहे हैं. फोर्ड ने अब अपना अकाउंट भी प्राइवेट कर लिया है.
प्रियंका चोपड़ा के फैंस ने उनका समर्थन करते हुए पीटर फोर्ड के नजरिये को गलत बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)