Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जिनकी अर्थी को कंधा देने गए, वो कितने अहम थे-अमिताभ ने बताया

जिनकी अर्थी को कंधा देने गए, वो कितने अहम थे-अमिताभ ने बताया

अमिताभ बच्चन ने अपने सेक्रेटरी शीतल जैन को याद करते हुए लिखा एक हार्टफुल पोस्ट

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी शीतल जैन का शनिवार को निधन हो गया है
i
अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी शीतल जैन का शनिवार को निधन हो गया है
फोटो: Twitter

advertisement

अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी रहे शीतल जैन का जब पिछले शनिवार को देहांत हुआ, तो बॉलीवुड के महानायक और उनका परिवार बेहद भावुक नजर आया. शीतल जैन के निधन पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि‍ दी. खुद अमिताभ ने उनके निधन पर एक इमोशनल ब्लॉग लिखा है और बताया है कि शीतल उनके लिए क्या मायने रखते थे.

शीतल की उम्र 77 साल थी और वो 40 बरस से बच्चन परिवार के लिए काम कर रहे थे. शीतल ने फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को प्रोड्यूस भी किया था.

शीतल जैन अमिताभ बच्चन के बहुत करीब थे. उनके निधन के बाद बि‍ग बी ने अपने अहसासों को कागज पर उतारा है.

उन्होंने लगभग 40 साल मेरे काम का बोझ उठाया..विनम्र, मेहनती, उदार और ईमानदारी की मूरत...आज मैं उनको उनकी अंतिम यात्रा तक ले कर गया.. शीतल जैन मेरे मैनेजर, जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहे, हॉस्पिटल में छोटी लेकिन गंभीर लड़ाई के बाद गुजर गए. इन 40 सालों में उनका पूरा साथ मिला, परिवार के एक सदस्य की तरह. उनके डेडिकेशन और काम के लिए उनके डिवोशन ने हर किसी का दिल जीत लिया.
अमिताभ बच्चन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शीतल जैन के अंतिम संस्कार के दौरान अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन भी मौजूद थे. यही नहीं, अमिताभ और अभिषेक शीतल की अर्थी को कंधा देते नजर आए.

शीतल जैन की अंतिम यात्रा में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्‍वर्या राय(फोटो:स्क्रीनशॉट )
शीतल जैन की अर्थी के कंधा देते हुए अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन(फोटो:स्क्रीनशॉट )
‘’वो बहुत इमोशनल थे और परिवार से जुड़ी किसी भी गलत चीज को कभी बर्दाशत नहीं करते थे. जो काम उन्होंने मेरे लिए किए हैं, उन्होंने बाहरी दुनिया पर इस बात का इंप्रेशन जमाने की कभी कोशिश नहीं की. वह मेरी फिल्म और प्रोड्यूसर्स के साथ होने वाली मीटिंग को प्‍लान और शेड्यूल करते थे. अगर हमारी फैमिली के लिए किसी अवसर पर पहुंचना मुश्किल होता था, तो सिर्फ वही थे जो हमारी फैमिली को रिप्रेजेंट करते थे. 
अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने आगे लिखा, "एक सिंपल आदमी.. और जो कुछ भी हम उनके लिए करते थे, उसका आभार जताने का तरीका बहुत ही उम्दा होता था. उनके जैसा इंसान अब कहीं नहीं मिलेगा. अब मेरे ऑफिस और मेरे काम में उनकी कमी खलती रहेगी."

महानायक अमिताभ बच्चन भावुक नजर आ रहे हैं(फोटो:स्क्रीनशॉट )

शीतल जैन के निधन ने बच्चन परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. उनका अंतिम संस्कार 8 जून को विले पारले, मुंबई में हुआ.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हुआ हैक, लिखा - ‘लव पाकिस्तान’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jun 2019,02:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT