ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हुआ हैक, लिखा - ‘लव पाकिस्तान’

हैकरों का दावा है कि वे ‘अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी’ का हिस्सा हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल को सोमवार रात तुर्की के हैकरों ने कथित तौर पर हैक कर लिया. उनका दावा है कि वे 'अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी' का हिस्सा हैं. इन हैकरों ने बच्चन की प्रोफाइल तस्वीर की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी और ‘बायो’ में भी बदलाव करके ‘लव पाकिस्तान’ लिख दिया. इसके अलावा तुर्की के झंडे का इमोजी लगा दिया. हैकरों ने उनके हैंडल से ट्वीट भी किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हैकरों का दावा है कि वे ‘अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी’ का हिस्सा हैं.
हालांकि राहत की बात ये है कि अब इस हैंडल को फिर से रिकवर कर लिया गया है. साथ ही, हैकरों की ओर से किए गए ट्वीट भी उनके अकाउंट से हटा दिए गए हैं. अब बिग बी का ट्विटर हैंडल पहले जैसा ही दिख रहा है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने साइबर सेल को सूचित कर दिया है और मामले की तहकीकात की जा रही है.

बिग बी के हैंडल से ट्ववीट कर चेतावनी

सोमवार रात को साइबर हमले के बाद किए गए पहले ट्वीट में कहा गया, ‘‘ यह पूरी दुनिया को अहम संदेश है! हम तुर्की के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रति आइसलैंड रिपब्लिक के पक्षपातपूर्ण बर्ताव की निंदा करते हैं. हम नरमी से बोलते हैं, लेकिन हमारे पास बड़ी छड़ी भी है और यहां हम बड़े साइबर हमले के बारे में आपको बता रहे हैं - अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी.’’

एक अन्य ट्वीट में हैकरों ने लिखा कि 'भारत बेरहमी से मुसलमानों पर हमले करता है.'  माना जा रहा है कि भारत की एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के मकसद से हैकरों ने अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल को हैक किया.

हैकरों का दावा है कि वे ‘अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी’ का हिस्सा हैं.

बता दें कि पाकिस्तान समर्थित हैकर्स के इसी ग्रुप ने इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और वरिष्ठ पत्रकार व सांसद स्वपन दासगुप्ता के ट्विटर अकाउंट को भी हैक किया था.

ये भी पढ़ें - BJP दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट हैक, जगह-जगह लिखा BEEF

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×