Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘खइके पान बनारस वाला..’ में बच्चन ने की थी एक बच्चे के डांस की नकल

‘खइके पान बनारस वाला..’ में बच्चन ने की थी एक बच्चे के डांस की नकल

डायरेक्टर चंद्रा बरोट और प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी की फिल्म ‘डॉन’ की रिलीज को 43 साल पूरे हो गए है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
(फोटो: फिल्म स्क्रीन शॉट)
i
null
(फोटो: फिल्म स्क्रीन शॉट)

advertisement

डायरेक्टर चंद्रा बरोट और प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी की फिल्म ‘डॉन’ की रिलीज को 43 साल पूरे हो गए है. यह फिल्म 12 मई, 1978 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, प्राण, कमल कपूर, मैक मोहन, एमबी शेट्टी, ओम शिवपुरी, इफ्तेखार लीड रोल में थे. उस जमाने में यह फिल्म महज 7 लाख रुपए के बजट में तैयार हुई थी और बॉक्सऑफिस पर फिल्म ने 7 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

फिल्म के 43 साल पूरे होने के मौके पर आपको इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताते हैं. यह किस्सा फिल्म के गाने खइके पान बनारस वाला.. से जुड़ा है कम ही लोग जानते हैं कि यह गाना फिल्म पूरी बनने के बाद इसमें जोड़ा गया था.

फिल्म का सुपरहिट गाना ‘खइके पान बनारस वाला..’ का हुक स्टेप अमिताभ बच्चन को अपने बेटे अभिषेक बच्चन से ही मिला था. बेटे अभिषेक को गानों पर डांस करता देख अमिताभ को उनका स्टाइल इतना पसंद आया कि यहीं स्टेप उन्होंने गाने में कॉपी किया. बता दें कि जब ये फिल्म आई थी उस वक्त अभिषेक मात्र 2 साल के थे.  

देव आनंद की फिल्म के लिए लिखा गया था गाना

डॉन फिल्म पूरी होने के बाद गाना 'खइके पान बनारस वाला..' इसमें जोड़ा गया था, पहले यह गाना देव आनंद की फिल्म बनारसी बाबू के लिए था, लेकिन देव आनंद ने इस गाने को फिल्म से हटवा दिया. डॉन फिल्म पूरी होने पर डायरेक्टर ने इसका प्रीमियर रखा, जहां इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स आए।

मनोज कुमार ने दी थी सलाह

मनोज कुमार ने इस फिल्म को देखने के बाद डायरेक्टर को सजेशन दिया कि अगर इसमें भागने वाले सीक्वेंस के बाद एक गाना डाल दिया जाए तो ऑडियंस को थोड़ा रिलीफ मिलेगा क्योंकि कहानी काफी कसी हुई है. मनोज कुमार की सलाह के बाद फिल्म की दोबारा एडिटिंग की गई और यह गाना इसमें जोड़ा गया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अमिताभ को खाने पड़े थे 30-40 पान

डॉन के इस गाने की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन 2-3 फिल्मों की और शूटिंग कर रहे थे और उस दौरान उनके पैरों में छाले पड़ गए थे, इस गाने की शूटिंग के लिए वे चाइना क्रीक से महबूब स्टूडियो पहुंचे थे, उन्हें नंगे पैर डांस करना था, लेकिन पैरों में छाले की वजह से चलना भी मुश्किल हो रहा था. ऐसे में उन्हें इंजेक्शन लगाया गया था और इसके बाद इस गाने को शूट किया गया, जिसमें करीब 4-5 दिन लगे थे. इस गाने के लिए अमिताभ को 30-40 पान खाने पड़े थे,

डायलॉग, एक्शन और गाने की वजह से हुई ब्लॉकबस्टर

फिल्म के डायलॉग, एक्शन सीन और गाने की वजह से यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म ने उस वक्त कई रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन जब इसकी कहानी उस वक्त के कई सुपरस्टार्स को सुनाई गई तो उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया था.

फिल्म के डायरेक्टर चंद्रा बरोट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डॉन की कहानी धर्मेंद्र, जितेंद्र और देव आनंद को सुनाई गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. डॉन की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी. कल्याणजी-आनंदजी ने फिल्म का संगीत दिया था और गाने अंजान और इंदीवर ने लिखे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT