‘अंग्रेजी मीडियम’ के ट्रेलर से पहले इरफान खान का फैंस को खास मैसेज
‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान के साथ राधिका मदन और करीना कपूर लीड रोल में
क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
i
‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान के साथ राधिका मदन और करीना कपूर लीड रोल में
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
✕
advertisement
लंबे समय बाद बॉलीवुड एक्टर इरफान खान बड़े पर्दे पर नजर आने के लिए तैयार हैं. इरफान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर 13 फरवरी को रिलीज होगा. उससे पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए इरफान ने फैंस के लिए एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो मैसेज में इरफान ने बताया कि अपनी सेहत के कारण वो फिल्म प्रमोट नहीं कर पाएंगे, लेकिन फैंस उनका इंतजार करें.
‘नमस्कार, मैं इरफान. मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी. खैर, ये फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ मेरे लिए बहुत खास है. सच, यकीन मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतनी ही प्यार से प्रमोट करूं, जितने प्यार से हम लोगों ने बनाया है, लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अन्वॉन्टेड मेहमान बैठे हुए हैं, उनसे वार्तालाप चल रहा है. देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है. जैसा भी होगा, आपको इतिल्ला कर दी जाएगी. कहावत है... When life gives you lemon, you make lemonade. बोलने में अच्छा लगता है, लेकिन जब जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है ना, तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन आपके पास और च्वाइस भी क्या है पॉजिटिव रहने के अलावा. इन हालातों में नींबू की शिकंजी बना पाते हैं कि नहीं बना पाते हैं, ये आप पर है. और हम सभी ने इस फिल्म को उसी पॉजिटिविटी के साथ बनाया है. और मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म आप को सिखाएगी, हंसाएगी, रुलाएगी और फिर हंसाएगी शायद. ट्रेलर इंज्वाय करिए, और एक-दूसरे के साथ ठीक से रहें. और हमारी फिल्म देखिए. और हां, मेरा इंतजार करिए.’
इरफान खान
‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान खान, राधिका मदन और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. 2017 में आई ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल ‘अंग्रेजी मीडियम’ 20 मार्च को रिलीज होगी.
सके साथ ही, फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसमें इरफान के साथ राधिका मदन भी हैं. इस पोस्टर में इरफान ने क्वीन के गार्ड वाले कपड़े पहने हैं, और स्कूल ड्रेस में राधिका उनके गले लग रही हैं.
(फोटो: ट्विटर/तरण आदर्श)
पिछले साल मार्च में इरफान ने खुलासा किया था कि उन्हें एक ट्यूमर का पता चला है. इसके तुरंत बाद, वो इलाज के लिए लंदन चले गए थे. इरफान ने बीमारी का खुलासा करते हुए बताया था कि वो न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. इलाज के बाद ‘अंग्रेजी मीडियम’ इरफान की पहली फिल्म है.