advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में फेस्ट के दौरान स्टूडेंट्स से छेड़खानी की घटना पर बॉलीवुड सितारों ने गुस्सा जाहिर किया है. गार्गी कॉलेज से पढ़ाई करने वालीं हुमा कुरैशी ने लिखा कि क्या अब हम अपनी बेटियों को भी सुरक्षित नहीं रख सकते हैं? स्वरा भास्कर, जीशान अयूब, रिचा चड्ढा, विशाल ददलानी ने भी लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ पर ट्वीट किया है.
हुमा कुरेशी ने लिखा, 'गार्गी कॉलेज में मास मोलेस्टेशन. चल क्या रहा है? ये वो जगह है जहां मैंने पढ़ाई की थी... मुझे गुस्सा आ रहा है! हम क्यों अपनी बेटियों को सुरक्षित नहीं रख सकते? क्यों हम इस देश में अपने स्टूडेंट्स को सुरक्षित नहीं रख सकते.'
स्वरा भास्कर ने गार्गी कॉलेज में हुई इस घटना को शर्मनाक बताया.
जीशान अयूब ने सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा, 'गार्गी कॉलेज में कल जो हुआ है, वो सीधे तौर पर दर्शाता है कि ये राइट विंग के लोग औरतों के बारे में क्या सोचते हैं.'
रिचा चड्ढा ने कहा कि ये कभी विचारधारा की बात नहीं थी. उन्होंने लिखा, 'जेएनयू, जामिया में स्टूडेंट्स से छेड़छाड़ हुई, सीसीटीवी तोड़े गए, गार्गी में भी. गुंडों ने साबित कर दिया कि उन्हें कभी किसी कारण की जरूरत नहीं थी. ये कभी विचारधारा की बात नहीं थी. ये आदमी हमारे बीच जी रहे हैं. आप अगले हैं.'
सिंगर-म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने लिखा, 'उम्मीद करता हूं कि गार्गी कॉलेज में मास मोलेस्टेशन के पीड़ितों के पेरेंट्स ये मालूम पड़ा हो कि गुंडे एक निश्चित राजनीतिक ग्रुप से थे, उन्होंने इस बार धर्म के आधार पर अंतर नहीं किया. आप सभी की बेटियां खतरे में हैं.'
गार्गी कॉलेज में आयोजित फेस्ट के तीसरे दिन, जुबिन नौटियाल का शो आयोजित किया गया था. इसी शो के दौरान छात्राओं से अभद्रता की गई. अभद्रता करने वाले हुड़दंगी कॉलेज की दीवार फांद कर जबरदस्ती कॉलेज परिसर के अंदर दाखिल हुए और छात्राओं से छेड़छाड़ की. कई आरोपियों ने तो कॉलेज के बाहर मेट्रो स्टेशन तक गार्गी कॉलेज की छात्राओं का पीछा किया.
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है. गार्गी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)