Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनुपम खेर ने FTII चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, वजह जानते हैं आप?

अनुपम खेर ने FTII चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, वजह जानते हैं आप?

अनुपम खेर को पिछले साल ही फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII) का चेयरमैन बनाया गया था.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
अनुपम खेर
i
अनुपम खेर
(फोटो: ट्विटर)  

advertisement

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. वजह के तौर पर उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपने कमिटमेंट और बिजी शेड्यूल का हवाला दिया है. सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि शो के कॉन्ट्रैक्ट की वजह से वे 2018 और 2019 के बीच तकरीबन नौ महीने तक अमेरिका में रहेंगे. इसके बाद फिर तीन साल से ज्यादा समय तक इतना ही समय उन्हें वहां रहना होगा.

अनुपम खेर को पिछले साल ही FTII का चेयरमैन बनाया गया था, लेकिन वो दूसरे प्रोजेक्ट में काफी व्यस्त हैं. इस वजह से वो इंस्टीट्यूट को अपना वक्त नहीं दे पा रहे थे.

उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है, ‘‘इस कमिटमेंट को देखते हुए मेरे लिए, छात्रों और मैनेजमेंट टीम के लिए यह ठीक नहीं होगा कि मैं सक्रियता से काम-काज में शामिल हुए बिना इस तरह की जिम्मेदारी और जवाबदेही वाले पद पर बना रहूं.''

सूत्रों के मुताबिक राठौड़ ने खेर का इस्तीफा मंजूर करते हुए इस FTII को उनकी सेवाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.

अनुपम खेर ने सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को अपना इस्तीफा भेजा है.(फोटो: ANI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अनुपम खेर अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इंस्टीट्यूट में कम ही जाते थे, कुछ दिन पहले ही उनके खास दोस्त नसीरुद्दीन शाह ने उनकी गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया था.  नसीर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मैं जब भी इंस्टीट्यूट  में लेक्चर देने आता हूं, छात्र यही शिकायत करते हैं कि अनुपम यहां आते ही नहीं है. 

गजेंद्र चौहान की जगह अनुपम बने थे चेयरमैन

अनुपम खेर ने गजेंद्र चौहान की जगह ये पद संभाला था, गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर काफी बवाल मचा था. गजेंद्र चौहान को 2015 में FTII का चेयरमैन बनाया गया था, जिसका छात्रों ने काफी विरोध किया था. उनके खिलाफ छात्रों ने कई दिनों तक हड़ताल भी की थी, विवाद बढ़ने के बाद सरकार ने गजेंद्र चौहान को हटाकर अनुपम खेर को चेयरमैन बनाया था.

हालांकि अनुपम खेर की नियुक्ति पर भी कुछ छात्रों ने विरोध किया था.

अनुपम खेर ने गजेंद्र चौहान की जगह FTII के चेयरमैन का पद संभाला था(फोटोः@pibmumbai/ twitter)

इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के बिजी शेड्यूल के अलावा अनुपम की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ भी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म संजय बारू की लिखी इसी नाम की किताब पर आधारित फिल्म हैं. इसमें यूपीए सरकार की कई अनकही अनसुने वाकयों का जिक्र है. फिल्म में अनुपम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है.

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अनुपम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. (फोटो: ट्विटर)

बीजेपी के करीबी हैं खेर

अनुपम खेर को बीजेपी का करीबी समझा जाता है. सार्वजानिक मंचों के जरिए कई मौकों पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की तारीफों की कसीदें पढ़ी हैं. ट्विटर पर भी वे सरकार के समर्थन में अपनी राय जाहिर करने में सक्रिय नजर आते हैं. साथ ही उनकी पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद भी हैं.

ये भी पढ़ें - ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’: देखिए झलक और पहचानिए किरदार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Oct 2018,02:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT