'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के एक के बाद एक सामने आ रहे किरदारों के लुक की वजह से फिल्म अपने रिलीज से पहले ही चर्चाओं में है. अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म की पूरे 'राजनीतिक किरदार' सामने पेश किए हैं. फिल्म में साल 2004-14 के दौरान यूपीए कैबिनेट में प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और अन्य राजनीतिक शख्सियतों की असल जिंदगी के पहलुओं को दिखाया गया है.
तो जरा डालिए इस अनोखी ग्रुप फोटो पर एक नजर और पता लगाइए कि इनमें से कितने राजनीतिक किरदारों को आप पहचान पाते हैं.
तस्वीर में मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के 'रील' अवतारों को पहचानना आसान है. लेकिन इस तस्वीर में और भी कई जाने-पहचाने राजनीतिक चेहरों के किरदार मौजूद हैं. बस थोड़ा ध्यान लगाकर देखिए तो कुछ और किरदारों को भी पहचान सकते हैं आप. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर ये तस्वीर शेयर की है.
आदर्श ने यह भी खुलासा किया कि यह फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. जाहिर है इस वजह से ये फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही शाहरुख खान की ‘जीरो’ के साथ टकराएगी.
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' संजय बारू की लिखी इसी नाम की किताब पर आधारित फिल्म हैं. इसमें यूपीए प्रशासन की कई अनकही अनसुने वाकयों का जिक्र है, खासतौर से मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बीच. कलाकारों की एक और तस्वीर पर नजर डालें-
इस फिल्म के डायरेक्टर विजय गुट्टे हैं, जबकि हंसल मेहता फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. इसमें अनुपम खेर को डॉ. मनमोहन सिंह, जर्मन अभिनेता सुजैन बर्नर्ट को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, आहना कुमरा को प्रियंका गांधी और अर्जुन माथुर को राहुल गांधी के किरदार के तौर पर परदे पर देखा जाएगा. फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू के रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें - अमिताभ-श्वेता के विज्ञापन पर विवाद, कंपनी ने वापस लिया ऐड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)