एक आर्टिस्ट ने कॉफी पर उकेर दी श्रीदेवी की तस्वीर

इस्तांबुल के एक कॉफी मेकर ने कॉफी पर बनाई श्रीदेवी की तस्वीर

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
 श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था 
i
श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था 
(फोटोः Twitter)

advertisement

ऐसे कई आर्टिस्टों को आपने देखा होगा, जिनकी कलाकारी ने आपका दिल जीत लिया होगा. लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने न सिर्फ अपनी कलाकारी से लोगों को चौंका दिया बल्कि आखें नम भी कर दीं. इस्तांबुल के एक कॉफी मेकर ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो कॉफी में श्रीदेवी का चेहरा बड़ी ही खूबसूरती से उकेर रहे हैं. इस वीडियो को अनुपन खेर ने श्रीदेवी को याद करते हुए अपने ट्वविटर पर शेयर किया है.

देखें वीडियो:

अनुपम ने कैप्शन में लिखा है कि 'इस्तांबुल में कहीं एक कॉफी मेकर ने श्रीदेवी को इस तरह याद किया' इस पोस्ट के साथ उन्होंने कई सारे हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जिनमें Touching #Poignant #QueenOfIndianCinema #MyFavouriteActress #GoneTooSoon #RecievedViaMessage जैसे शब्द शामिल किए हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आपको बता दें की श्रीदेवी एक ऐसी अदाकारा थी जिनके अचानक निधन से भारत ही नहीं पूरी दुनिया में शौक की लहर दौड़ गई थी. श्रीदेवी का निधन पिछले महीने 24 फरवरी को दुबई में हो गया था वो अपने रिश्तेदार मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पति बोनी कपूर और अपनी छोटी बेटी खुशी के साथ गईं थी. 3 दिन की कानूनी कार्रवाई के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई लाया गया और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संसकार किया गया.

हालही में श्रीदेवी की याद में उनके परिवार ने चेन्नई में प्रेयर मीट का आयोजन किया गया , जिसमें श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने परिवार के सदस्य सहित दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के कई सितारे पहुंचे थे.

ऑस्कर में भी श्रीदेवी को दी गई श्रद्धांजलि

90वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार श्रीदेवी और शशि कपूर को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. शशि कपूर को भी 'इन मेमोरियम' सेक्शन में जगह दी गई. इस सेक्शन में उन कलाकारों को याद किया जाता है, जिनका हाल-फिलहाल में निधन हुआ हो.

यह भी पढ़ें:

श्रीदेवी का अस्थि विसर्जन करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े बोनी कपूर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT