बॉलीवुड में शाहरुख को ‘किंग खान’ और सलमान खान को ‘सुल्तान’ कहा जाता है, लेकिन आमिर खान की बात की जाए तो रुपहले पर्दे पर उनके जैसा परफेक्शनिस्ट और क्यूट शायद ही कोई और हो. आमिर एक सुपर स्टार हैं इस बात को कोई नकार नहीं सकता. गजनी, 3 इडियट्स, पीके,दंगल जैसी कामयाब फिल्में देने वाले आमिर खान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पहले पायदान पर रहते हैं.
भारत में ही नहीं विदेशों में भी अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले आमिर की फिल्म ‘मंगल पांडे’ और ‘दंगल’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
80 और 90 के दशक की आमिर की फिल्में कुछ अलग थी, कयामत से कयामत तक जैसी सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद आमिर की कई फिल्में फ्लॉप हुईं. आमिर और जुही की हिट जोड़ी ने जहां एक तरफ कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के और इश्क जैसी फिल्में दी वहीं दूसरी तरफ तुम मेरे हो, आतंक ही आतंक, दौलत की जंग और लव लव लव जैसी ऐसी फिल्में भी बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं.
क्रिटिक्स और ऑडियंस आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट मानती है. और हो भी क्यों न, आमिर ने फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी कई फिल्में दी हैं जो काबिले तारीफ है. दिल और सरफरोश जैसी फिल्में भी आमिर की कामयाब फिल्मों में शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)