advertisement
विकी कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट करार दी जा चुकी है. फिल्म की बंपर कमाई के साथ-साथ 'उरी' में विकी की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. क्रिटिक्स से लेकर आम जनता ने विकी की एक्टिंग को सराहा है.
'उरी' 11 दिसंबर को अनुपम खेर की 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के साथ रिलीज हुई थी. 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस खींचने में नाकाम रही, वहीं 'उरी' दो हफ्ते बाद भी खूब पसंद की जा रही है.
अनुपम खेर ने हाल ही में विकी कौशल को उनकी फिल्म की सक्सेस पर बधाई देते हुए ट्वीट किया. खेर ने ट्वीट कर कहा, ''डियर विकी कौशल! 'एक्टर्स वर्ल्ड' में स्वागत है. #उरीदसर्जिकलस्ट्राइक में तुम शानदार थे. रियल, गटसी और परफॉर्मर. याद रखना! तुम खुद अपने कॉम्पटिशन हो. जितनी नौकरी मुश्किल होगी, उतना ज्यादा एक्सप्लोर करोगे. प्यार और दुआएं हमेशा.''
अनुपम खेर की ये तारीफ विकी कौशल के फैंस को पसंद नहीं आई. विकी को ‘एक्टर्स वर्ल्ड’ में स्वागत करने के लिए अनुपम खेर ट्रोल हो गए. उनके फैंस ने खेर को जवाब दिया कि विकी ने पहली फिल्म से ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. ऐसे में ‘उरी’ के बाद उन्हें इस ग्रुप में शामिल करने का क्या मतलब है?
फैंस ने अनुपम खेर को विकी की ‘मसान’ और ‘संजू’ फिल्म से लेकर ‘राजी’ और ‘मनमर्जियां’ तक गिनवा दीं.
‘उरी’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2019 की पहली फिल्म बन गई है. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म अब तक देश में 108.90 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. साथ ही सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी फिल्म बंपर कमाई कर रही है और हिट करार दी जा चुकी है.
वहीं ‘उरी’ के साथ रिलीज हुई ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ अभी तक 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. इतने प्रमोशन के बीच रिलीज हुई ‘एक्सीडेंटल पीएम’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कमजोर स्टोरी के कारण फिल्म ऑडियंस को थियेटर तक खींचने में नाकाम रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)