Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नवाजुद्दीन बोले- मैं विवादों से डरता हूं, इससे दूर रहना चाहता हूं

नवाजुद्दीन बोले- मैं विवादों से डरता हूं, इससे दूर रहना चाहता हूं

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को क्यों लगता है विवादों से डर?

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
i
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
(फोटो: Facebook/Manto Film)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आने वाली फिल्‍म और निजी जीवन को लेकर कहा है कि वे विवादों से दूर रहना चाहते हैं.

नवाजुद्दीन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “कलाकारों को विवादों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि ये चीजें दर्शकों का ध्यान कलाकारों के काम से हटाकर उनके निजी जीवन पर ले जाती हैं.”

नवाजुद्दीन की नयी फिल्म ‘ठाकरे' इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है, जिसे लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं.

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म की सफलता के बाद काफी पॉपुलर हुए सिद्दीकी 2017 में अपनी आत्मकथा ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ' के प्रकाशन के बाद विवादों में आए थे. उन्होंने रितुपर्णा चटर्जी के साथ मिल कर इसे लिखा था.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

नवाजुद्दीन ने अपनी आत्मकथा में पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिंह और अभिनेत्री सुनिता रजवार के साथ अपने संबंधों के बारे में विस्तार से लिखा था. लेकिन इस बारे में लिखने के लिए इन दोनों की कथित तौर पर सहमति नहीं ली गई थी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काफी विवाद के बाद जिन महिलाओं के नाम का जिक्र अपनी किताब में किया था, उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचने के लिए उनसे माफी भी मांगी थी.

सिद्दीकी ने बताया, ‘‘मैं एक अभिनेता हूं और सिर्फ काम करना चाहता हूं. मैं किसी के बारे में या मेरे अपने जीवन में क्या हो रहा है, इस बारे में बात नहीं करना चाहता. मैं नहीं चाहता हूं कि लोग इन चीजों पर ध्यान लगाएं. मैं अपने काम की वजह से लोकप्रिय हुआ हूं, इसलिए सिर्फ काम पर ही ध्यान लगाना चाहता हूं.''

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी पर नजर रखने के लिए एक जासूस रखा. फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी पर ‘मी टू' मुहिम के दौरान लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर टिप्पणी करने को कहे जाने पर नवाजुद्दीन ने कहा, ‘‘मैं इस पर कोई बात नहीं करना चाहता. बेवजह फिर से बखेड़ा क्यों खड़ा किया जाए.''

(इनपुट: भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT