advertisement
बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से अलग मुकाम बनाने वाले अनुराग कश्यप ने ट्विटर छोड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही अनुराग ने दो ट्वीट भी किए और अपना अकाउंट डिलीट कर दिया. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग कश्यप ने अपने पैरेंट्स को आने वाले अनजान फोन और बेटी को मिल रही धमकियों को वजह बताते हुए ये फैसला किया है. बता दें कि अनुराग कश्यप उन सेलेब्रिटी में से हैं जो कई सामाजिक मुद्दों पर सोशल मीडिया पर मुखर होकर बात करते नजर आते हैं.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया था. अनुराग ने लिखा कि ‘‘एक आदमी को लगता है कि वो जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है और इसे लागू करने के लिए उसके पास पावर भी है.’’ अनुराग कश्यप का ये ट्वीट सीधा-सीधा पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा कर रहा था. इस ट्वीट के बाद अनुराग दक्षिणपंथियों के निशाने पर आ गए. भारी ट्रोलिंग के बाद अनुराग ने फिर से ट्वीट किया और लिखा कि वो आर्टिकल 370 को समझ नहीं पाए हैं लेकिन जिस तरीके से इसे हटाया गया उसका तरीका गलत था.
इससे पहले अनुराग कश्यप एक चिट्ठी पर साइन करने के लिए भी खबरों में आए थे. इस चिट्ठी के मुताबिक, देशभर मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं और ‘जय श्री राम’ एक युद्धघोष बन गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)