Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनुराग कश्यप का आखिरी ट्वीट, ‘तो अब मैं बोलूंगा ही नहीं, गुड बाय’

अनुराग कश्यप का आखिरी ट्वीट, ‘तो अब मैं बोलूंगा ही नहीं, गुड बाय’

आखिरी ट्वीट में अनुराग कश्यप ने लिखा, ये नया भारत आपको मुबारक हो

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
आखिरी ट्वीट में अनुराग कश्यप ने लिखा, ये नया भारत आपको मुबारक हो
i
आखिरी ट्वीट में अनुराग कश्यप ने लिखा, ये नया भारत आपको मुबारक हो
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से अलग मुकाम बनाने वाले अनुराग कश्यप ने ट्विटर छोड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही अनुराग ने दो ट्वीट भी किए और अपना अकाउंट डिलीट कर दिया. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग कश्यप ने अपने पैरेंट्स को आने वाले अनजान फोन और बेटी को मिल रही धमकियों को वजह बताते हुए ये फैसला किया है. बता दें कि अनुराग कश्यप उन सेलेब्रिटी में से हैं जो कई सामाजिक मुद्दों पर सोशल मीडिया पर मुखर होकर बात करते नजर आते हैं.

‘‘जब आपके माता-पिता को फोन आने लग जाए और आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलने लग जाए तो फिर कोई भी बात नहीं करना चाहेगा. कोई वजह या कोई भी तर्क नहीं बचेगा. दबंगों का राज होगा और दबंगई जीने का नया तरीका. सबको नया भारत मुबारक हो और आप इसमें रह सकें. आपको खुशियां और तरक्की मिले. ये मेरा आखिरी ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं. जब मैं बिना डर के बोल नहीं सकता तो मैं बोलूंगा ही नहीं. गुड बाय.’’
अनुराग कश्यप (ट्विटर)
(फोटो: ट्विटर स्क्रीनशॉट)

हाल ही में आर्टिकल 370 पर लिखने पर हुए ट्रोल

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया था. अनुराग ने लिखा कि ‘‘एक आदमी को लगता है कि वो जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है और इसे लागू करने के लिए उसके पास पावर भी है.’’ अनुराग कश्यप का ये ट्वीट सीधा-सीधा पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा कर रहा था. इस ट्वीट के बाद अनुराग दक्षिणपंथियों के निशाने पर आ गए. भारी ट्रोलिंग के बाद अनुराग ने फिर से ट्वीट किया और लिखा कि वो आर्टिकल 370 को समझ नहीं पाए हैं लेकिन जिस तरीके से इसे हटाया गया उसका तरीका गलत था.

Article 370 या 35A, के बारे में में ज़्यादा नहीं कह सकता. इसका implication, history, या facts मैं अभी भी समझा नहीं हूं. कभी लगता है जाना चाहिए था , कभी लगता है क्यों गया. ना मैं कश्मीरी मुसलमान हूं ना कश्मीरी पंडित. मेरा कश्मीरी दोस्त कहता है कश्मीर की कहानी Roshomon की तरह है.
ट्विटर पर अनुराग कश्यप

इससे पहले अनुराग कश्यप एक चिट्ठी पर साइन करने के लिए भी खबरों में आए थे. इस चिट्ठी के मुताबिक, देशभर मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं और ‘जय श्री राम’ एक युद्धघोष बन गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT