बेटी को जबरन नकाब पहनाने के आरोप पर AR Rahman ने दिया ये जवाब

इंटरनेट पर लोगों ने एआर रहमान को ट्रोल करते हुए कहा कि वो जबरदस्ती अपनी बेटी को नकाब पहना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
इंटरनेट पर लोगों ने एआर रहमान को ट्रोल करते हुए कहा कि वो जबरदस्ती अपनी बेटी को नकाब पहना रहे हैं.
i
इंटरनेट पर लोगों ने एआर रहमान को ट्रोल करते हुए कहा कि वो जबरदस्ती अपनी बेटी को नकाब पहना रहे हैं.
(फोटो: इंस्टाग्राम/एआर रहमान)

advertisement

ऑस्कर विनिंग फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के 10 साल के जश्न पर आयोजित एक इवेंट में एआर रहमान की बेटी खतीजा नकाब में नजर आई थीं. इवेंट में नकाब पहनकर आने पर रहमान को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा.

लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि वो जबरदस्ती अपनी बेटी को नकाब पहना रहे हैं. एआर रहमान ने इन सभी ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि नकाब पहनना उनकी अपनी पसंद है.

ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एआर रहमान ने एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी पत्नी और दोनों बेटियां नीता अंबानी के साथ नजर आ रही हैं.

इस फोटो में रहमान की पत्नी सायरा ने सिर पर दुपट्टा डाला हुआ है, वहीं छोटी बेटी खतीजा नकाब में हैं और दूसरी बेटी रहीमा सूट में खड़ी हैं. इस फोटो के साथ एआर रहमान ने लिखा #FreedomToChoose.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खतीजा का एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये उनके प्राइवेट अकाउंट का स्क्रीनशॉट है, जिसमें उन्होंने अपने बुर्के पर सफाई देते हुए कहा, "कुछ कमेंट में कहा गया कि वो कपड़े मेरे पिता ने मुझ पर थोपे हैं और वो डबल स्टैंडर्ड वाले इंसान हैं. मैं बताना चाहूंगी कि जो कपड़े मैं पहनती हूं या जो फैसले मैं जिंदगी में लेती हूं, उनका मेरे माता-पिता से कोई लेना-देना नहीं है."

नकाब पहनना मेरी निजी पसंद है. मैं वयस्‍क हूं और अपनी जिंदगी में फैसले लेना जानती हूं. हर किसी को अपनी मर्जी के कपड़े पहनने का अधिकार है. इसलिए बिना कुछ जाने किसी को जज न करें. #FreedomofChoice
खतीजा, एआर रहमान की बेटी

'स्लमडॉग मिलेनियर' के 10 साल पूरे होने पर मुंबई के धारावी में इवेंट आयोजित किया गया था. इसी इवेंट में खतीजा ने अपने पिता के लिए कुछ बातें स्टेज पर सभी के साथ शेयर की थीं. इस इवेंट में अनिल कपूर, गुलजार, महालक्ष्मी अय्यर, इला अरुण शामिल हुई थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT