advertisement
ऑस्कर विनिंग फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के 10 साल के जश्न पर आयोजित एक इवेंट में एआर रहमान की बेटी खतीजा नकाब में नजर आई थीं. इवेंट में नकाब पहनकर आने पर रहमान को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा.
लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि वो जबरदस्ती अपनी बेटी को नकाब पहना रहे हैं. एआर रहमान ने इन सभी ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि नकाब पहनना उनकी अपनी पसंद है.
इस फोटो में रहमान की पत्नी सायरा ने सिर पर दुपट्टा डाला हुआ है, वहीं छोटी बेटी खतीजा नकाब में हैं और दूसरी बेटी रहीमा सूट में खड़ी हैं. इस फोटो के साथ एआर रहमान ने लिखा #FreedomToChoose.
खतीजा का एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये उनके प्राइवेट अकाउंट का स्क्रीनशॉट है, जिसमें उन्होंने अपने बुर्के पर सफाई देते हुए कहा, "कुछ कमेंट में कहा गया कि वो कपड़े मेरे पिता ने मुझ पर थोपे हैं और वो डबल स्टैंडर्ड वाले इंसान हैं. मैं बताना चाहूंगी कि जो कपड़े मैं पहनती हूं या जो फैसले मैं जिंदगी में लेती हूं, उनका मेरे माता-पिता से कोई लेना-देना नहीं है."
'स्लमडॉग मिलेनियर' के 10 साल पूरे होने पर मुंबई के धारावी में इवेंट आयोजित किया गया था. इसी इवेंट में खतीजा ने अपने पिता के लिए कुछ बातें स्टेज पर सभी के साथ शेयर की थीं. इस इवेंट में अनिल कपूर, गुलजार, महालक्ष्मी अय्यर, इला अरुण शामिल हुई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)