advertisement
भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव है. इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स अपना 'गुस्सा' जाहिर करते दिख रहे हैं. #BoycottChineseProducts भी ट्रेंड कर रहा था. ऐसे में कुछ बॉलीवुड सितारों ने भी इस ट्रेंड को समर्थन देते हुए ऐलान कर दिया कि वो चाइनीज प्रोडक्ट यानी चीन में बने हुए प्रोडक्ट या सर्विस का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इस फेहरिस्त में अरशद वारसी, मिलिंद सोमन और रणवीर शौरी जैसे एक्टर शामिल हैं.
#BoycottChineseProducts और #BoycottChina ट्रेंड ऐसे समय में सामने आया जब रियल जिंदगी के 'रेंचो' यानी एजुकेटर सोनम वॉन्गचुक ने Youtube पर एक वीडियो शेयर कर चीनी सामानों से बचने के लिए कहा. बता दें कि थ्री इडियट्स फिल्म सोनम वॉन्गचुक की ही जिंदगी से प्रेरित थी.
अरशद वारसी ने ट्विटर पर लिखा है कि अब वो धीरे-धीरे चीन के सामानों का इस्तेमाल करना छोड़ रहे हैं, उन्होंने जल्द ही 'चाइनीज फ्री' होने की बात भी कही है.
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा है-
एक्टर मिलिंद सोमन ने ट्विटर पर वॉन्गचुक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि वो चाइनीज ऐप टिकटॉक डिलीट करने जा रहे हैं.
ऐसा ही रणवीर शौरी ने भी किया है, उन्होंने #BoycottChina का इस्तेमाल करते हुए लिखा है- बिलकुल. बेशक.
टेलीविजन एक्टर काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया है कि वो अपने फोन में ऐसा (चाइनीज) कोई ऐप नहीं रखती हैं. काम्या ने अपने फैंस से चीन के सामानों की बजाय भारतीय सामान इस्तेमाल करने की अपील की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)