#BoycottChineseProducts कैंपेन में जुटे अरशद, मिलिंद जैसे एक्टर

अरशद वारसी ने ट्विटर पर लिखा है कि अब वो धीरे-धीरे चीन के सामानों का इस्तेमाल करना छोड़ रहे हैं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
 अरशद वारसी
i
अरशद वारसी
अरशद वारसी (फोटो: Twitter)

advertisement

भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव है. इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स अपना 'गुस्सा' जाहिर करते दिख रहे हैं. #BoycottChineseProducts भी ट्रेंड कर रहा था. ऐसे में कुछ बॉलीवुड सितारों ने भी इस ट्रेंड को समर्थन देते हुए ऐलान कर दिया कि वो चाइनीज प्रोडक्ट यानी चीन में बने हुए प्रोडक्ट या सर्विस का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इस फेहरिस्त में अरशद वारसी, मिलिंद सोमन और रणवीर शौरी जैसे एक्टर शामिल हैं.

#BoycottChineseProducts और #BoycottChina ट्रेंड ऐसे समय में सामने आया जब रियल जिंदगी के 'रेंचो' यानी एजुकेटर सोनम वॉन्गचुक ने Youtube पर एक वीडियो शेयर कर चीनी सामानों से बचने के लिए कहा. बता दें कि थ्री इडियट्स फिल्म सोनम वॉन्गचुक की ही जिंदगी से प्रेरित थी.

अरशद वारसी ने ट्विटर पर लिखा है कि अब वो धीरे-धीरे चीन के सामानों का इस्तेमाल करना छोड़ रहे हैं, उन्होंने जल्द ही 'चाइनीज फ्री' होने की बात भी कही है.

मैं जानबूझकर हर चाइनीज चीज का इस्तेमाल करना छोड़ रहा हूं. क्योंकि ये चीजें रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हैं, तो थोड़ा समय लगेगा लेकिन एक दिन मैं चाइनीज फ्री हो जाऊंगा. आप भी कोशिश कीजिए....
अरशद वारसी, एक्टर

उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा है-

अगर एपल इसे लागू करता है तो ये एक समझदारी भरा फैसला होगा...एपल अपनी ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग चीन से भारत शिफ्ट करने का सोच रहा है. iPhone मेकर अगले पांच सालों में 40 बिलियन डॉलर की लागत के स्मार्टफोन बनाने का विचार कर रहा है.
अरशद वारसी, एक्टर

एक्टर मिलिंद सोमन ने ट्विटर पर वॉन्गचुक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि वो चाइनीज ऐप टिकटॉक डिलीट करने जा रहे हैं.

ऐसा ही रणवीर शौरी ने भी किया है, उन्होंने #BoycottChina का इस्तेमाल करते हुए लिखा है- बिलकुल. बेशक.

टेलीविजन एक्टर काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया है कि वो अपने फोन में ऐसा (चाइनीज) कोई ऐप नहीं रखती हैं. काम्या ने अपने फैंस से चीन के सामानों की बजाय भारतीय सामान इस्तेमाल करने की अपील की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT