Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Unlock 1 के बाद पंजाब, MP से तमिलनाडु तक राज्यों के अलग-अलग ऐलान

Unlock 1 के बाद पंजाब, MP से तमिलनाडु तक राज्यों के अलग-अलग ऐलान

केंद्र की घोषणा के बाद अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने अपने राज्य में लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कई राज्यों ने लॉकडाउन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
i
कई राज्यों ने लॉकडाउन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
(फोटोः PTI)

advertisement

केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन के पांचवे चरण की घोषणा कर दी है. हालांकि, सरकार ने इसके साथ लॉकडाउन को खोलने के लिए अनलॉक 'फॉर्मूला' भी लेकर आई है. इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है, जिसके तहत लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएंगा. इसकी शुरूआत 8 जून से होने वाली है. वहीं, केंद्र की घोषणा के बाद अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने अपने राज्य में लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया है.

मध्य प्रदेश में 15 जून तक रहेगा लॉकडाउन

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, "लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई जाने वाली है. वर्तमान स्थितियों में सबकुछ खोल नहीं सकते हैं क्योंकि कोरोना से अभी निपटना है.

पश्चिम बंगाल में भी 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ा

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कुछ छूट और शर्तों के साथ लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया है. सरकार ने कहा है कि, होटल-रेस्तरां और शॉपिंग मॉल केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार खुलेंगे. वहीं, एक जून से टीवी और फिल्म निर्माण संबंधी गतिविधियों को भी अनुमति दी गई है.

पंजाब में 30 जून तक लॉकडाउन का विस्तार

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पूरे राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन के विस्तार करने की घोषणा की है. राज्य में 4 हफ्तों तक लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा के साथ ये भी कहा कि, राज्य में कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में कुछ और छूट दी गई है. ये छूट केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अधीन दी गई हैं.

तमिलनाडु में भी 30 जून तक लॉकडाउन

तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी ने राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ ही सभी जिलों को 8 जोन में बांटा गया है. हालांकि, सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के विस्तार के दौरान सार्वजनिक वाहन की आंशिक बहाली समेत कई तरह की रियायतें दी जाएगी.

बिहार में 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार का कहना है कि, केंद्र के गाइडलाइन पर विचार करने के बाद इसे राज्य में लागू किया जाएगा.

तेलंगाना में भी कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन

तेलंगाना सरकार ने राज्य के कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन का बढ़ा दिया है. वहीं, सरकार ने अंतर राज्य आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है.

महाराष्ट्र में भी 30 जून तक लॉकडाउन

महाराष्ट्र सरकार ने भी 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है. सरकार के निर्देश के मुताबिक, धार्मिक स्थल-पूजा स्थल, होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, नाई की दुकानें, स्पा, सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे.

8 जून से सभी निजी कार्यालय आवश्यकता के अनुसार 10 प्रतिशत तक अटेंडेंस के साथ काम कर सकते हैं, शेष व्यक्ति घर से काम कर सकते हैं. जिले के अंदर बस सेवाओं की अनुमति दी जाएगी, जबकि एक जिले से दूसरे जिले में बस सेवाओं की अनुमति नहीं होगी.

हरियाणा में लॉकडाउन में छूट नहीं

केंद्र सरकार ने जो लॉकडाउन खोलने के लिए गाइडलाइन जारी किया है वह फिलहाल हरियाणा में लागू नहीं होंगे. हरियाणा सरकार केंद्र से बात कर नए निर्देश जारी करेगी. सरकार ने कहा है कि, जबतक नए निर्देश नहीं आ जाते हैं, तब तक पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी.

यूपी में 30 जून तक लॉकडाउन के लिए दिशा-निर्देश

यूपी में सरकार ने 30 जून तक प्रदेश के लिए लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की है. सरकार की ओर से कहा गया है कि, प्रदेश में 8 जून से धार्मिक स्थल और पूजा स्थलों को खोला जाएगा, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे, परन्तु इन सब को भारत सरकार की गाइडलाइंस और प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के तहत ही खोलने की अनुमति होगी.

राजस्थान ने भी लॉकडाउन के लिए जारी किए निर्देश

राजस्थान सरकार ने भी 30 जून तक लॉकडाउन के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती के साथ दुकाने, ब्यूटी पार्लरों, सामुदायिक पार्क को खोलने का निर्देश दिया है.

कर्नाटक सरकार ने Unlock 1 के लिए जारी किया प्रोटोकॉल

कर्नाटक सरकार ने 1 जून से शुरू होने वाले Unlock 1 की अवधि के दौरान कर्नाटक में आने वाले अंतरराज्यीय यात्रियों के लिए एक प्रोटोकॉल जारी किया है, जिसमें अंतर राज्य आवाजही, महाराष्ट्र से आने वाले लोग, रूरल और अर्बन क्षेत्रों के लिए विशेष शर्त रखी गई है.

देश में फेज में खुलेगा लॉकडाउन

  • फेज 1 - 8 जून से सभी धार्मिक जगहों, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटैलिटी सर्विस, शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति होगी. इस संबंध में केंद्र सरकार जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगी.
  • फेज 2 - राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ सलाह करके दूसरे फेज में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और ट्रेनिंग संस्थान खोले जाएंगे.
  • फेज 3- स्थिति का आकलन करके इंटरनेशनल एयर ट्रेवल, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल , एंटरटेनमेंट पार्क खोले जाने की तारीख तय की जाएगी.

बता दें कि, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1 लाख 82 हजार पार कर गई है. रविवार को देश में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा, 8380 नए केस और 193 मौत रिपोर्ट की गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 May 2020,04:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT