Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नागरिकता कानून पर अशोक पंडित-ऋचा चड्ढा ट्विटर पर भिड़े

नागरिकता कानून पर अशोक पंडित-ऋचा चड्ढा ट्विटर पर भिड़े

ऋचा रुकी नहीं और उन्होंने अशोक पंडित के ट्वीट के जवाब में लगातार कई ट्वीट किए 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
नागरिकता कानून को लेकर छिड़ी बहस में अब फिल्ममेकर-सोशल एक्टिविस्ट अशोक पंडित और ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ते नजर आए
i
नागरिकता कानून को लेकर छिड़ी बहस में अब फिल्ममेकर-सोशल एक्टिविस्ट अशोक पंडित और ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ते नजर आए
फोटो:Twitter 

advertisement

नागरिकता कानून को लेकर छिड़ी बहस में अब फिल्ममेकर-सोशल एक्टिविस्ट अशोक पंडित और ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए. अशोक पंडित ने ऋचा चड्ढा और दूसरे बॉलीवुड स्टार्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रविवार को नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में फर्जी छात्रों को भेजा था, जिसपर ऋचा चड्ढा ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है.

ऋचा ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘’सर आप बहुत अजीब आदमी हैं, आप एक पार्टी में मेरे पास आए, मैंने वादा किया था कि आपकी बकवास को प्यार से काउंटर करूंगी, आप हंस दिए थे. अब आप आरोप लगा रहे हैं, फिर आप मुझे अपनी बेटी की शादी में इनवाइट किया. आप ठीक तो हैं, आप ऑनलाइन इस तरह का बर्ताव क्यों करते हैं, क्या आपको कोई इसके पैसे दे रहा है ?

अशोक पंडित ने ऋचा को जवाब देते हुए कहा कि, मैं बिलकुल ठीक हूं, हम दोनों को अपने विचार रखने का आधिकार है, मैं आपका अपमान नहीं करना चाहता हूं. मुझे नहीं बल्कि कम्युनिस्ट और अर्बन नक्सल को देश में अशांति फैलाने के लिए पैसा दिया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऋचा चड्ढा ने फिर एक बार पलटवार करते हुए कहा कि, हमारे विचार अलग हो सकते हैं, और मैं इसका स्वागत करती हूं. आप जो भी मानवता के काम करते हैं मुझे लगा कि आपके भीतर कुछ मानवता बची है. लेकिन फिर मैंने आपके सोशल मीडिया रूप को देखा, जहां आप उन लोगों को गालियां देते हैं जो लोग आपसे सहमत नहीं हैं.

ऋचा यहीं नहीं रूकीं उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और लिखा कि, मेरे जैसी आरफा, राना जैसी महिलाओं को गालियां दी जाती हैं. जब मैंने आपसे कहा कि आप अपनी गालियों के लिए माफी मांगे तो आपको 12 दिन लग गए.आखिर किस नैतिकता के बल पर आप अपने से आधी उम्र की लड़कियों को गाली देते हैं.

ऋचा ने लिखा कि, आपके इस बर्ताव की वजह से आपने कई दोस्त खो दिए. क्योंकि वो टीवी पर बहस और ट्विटर पर गाली गलौच करने वाले इस शख्स को नहीं पहचाना चाहते. क्या आपकी नफरत दिखावे के लिए है या ये आपकी योग्यता है? आप यूं ही कुछ भी नहीं कह सकते.

ऋचा ने अशोक के लिए लिखा कि, मैं आपसे नाराज नहीं हूं, मैं आपको लेकर टेंशन में हूं. आप अपना इलाज कराएं. इस उम्र में अलग-अलग तरह का बर्ताव आपको शोभा नहीं देता है.

सोशल मीडिया पर विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, अनुराग कश्यप से लेकर आलिया भट्ट, ट्विंकल खन्ना, परिणीति चोपड़ा जैसे बॉलीवुड एक्टर्स नागरिकता कानून को लेकर देशभर में छात्रों के विरोध प्रदर्शन और पुलिस के एक्शन पर सवाल उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कमल हासन,सुशांत,परिणीति, ट्विंकल ने CAA प्रदर्शन पर क्या-क्या कहा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Dec 2019,12:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT