Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बॉलीवुड के सुपरहीरोज को नहीं मिल पाई Avengers जैसी पॉपुलैरिटी

बॉलीवुड के सुपरहीरोज को नहीं मिल पाई Avengers जैसी पॉपुलैरिटी

बॉलीवुड में बनी इन सुपरहीरो फिल्मों को इतनी पॉपुलैरिटी और सक्सेस नहीं मिली 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
 बॉलीवुड में बनी इन सुपरहीरो फिल्मों को इतनी पॉपुलैरिटी और सक्सेस नहीं मिली
i
बॉलीवुड में बनी इन सुपरहीरो फिल्मों को इतनी पॉपुलैरिटी और सक्सेस नहीं मिली
(फोटो: क्विंट हिंदी))

advertisement

हॉलीवुड फिल्म ‘Avengers: Endgame’ आखिरकार इंडिया में रिलीज हो गई है. दुनिया के बाकी देशों की तरह इंडिया में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. 24 घंटे में लाखों टिकट बुक होना, रातभर फिल्म के शो चलना बताता है कि सुपरहीरो जॉनर की फिल्मों की ऑडियंस इंडिया में भी काफी है.

सुपरहीरो की हॉलीवुड फिल्म को लेकर जहां इतना क्रेज है, वहीं बॉलीवुड में बनी इन फिल्मों को इतनी पॉपुलैरिटी और सक्सेस नहीं मिली. इसका कारण खराब स्टोरी से लेकर खराब विजुअल इफेक्ट्स रहे हैं.

अभिषेक बच्चन की 'द्रोणा'

बुरी तरह फ्लॉप रही अभिषेक की द्रोणा (फोटो: ट्विटर)

इंडिया को सुपरहीरो देने की कोशिश गोल्डी बहल ने अपनी फिल्म 'द्रोणा' में की, लेकिन वो बुरी तरफ फ्लॉप रहे. पौराणिक कहानियों को नए अंदाज में बयां करने की कोशिश में उनकी कहानी राजस्थान के रेगिस्तान में खो सी गई. द्रोणा के रूप में अभिषेक बच्चन और उनकी रक्षक बनी प्रियंका चोपड़ा भी इस डूबती नैय्या को नहीं बचा पाईं. फिल्म की कॉस्ट्यूम से लेकर स्पेशल इफेक्ट्स पर खूब पैसा बहाया गया था, लेकिन सब बेबुनियाद साबित हुआ.

शाहरुख खान की ‘रा.वन’

स्टोरी कमजोर है तो फिल्म नहीं चल सकती (फोटो: इंस्टाग्राम)

'रा.वन' इस बात का सीधा सा उदाहरण है कि अगर स्टोरी कमजोर है, तो फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाने से भी कुछ नहीं होगा. सुपरहीरो जॉनर पर बनी बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में शुमार 'रा.वन' के विजुअ इफेक्ट्स पर खूब काम किया गया था. शाहरुख खान ने खुद इसमें सुपरहीरो रा.वन का रोल प्ले किया था. फिल्म में शाहरुख का चार्म भी था, फैमिली का इमोशनल कनेक्शन भी था और इफेक्ट्स भी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसे भी ठीक-ठाक कमा लिए थे, लेकिन उसके बावजूद 'रा.वन' वो सुपरहीरो फिल्म नहीं बन पाई, जिसके लिए लोग दीवाने हों.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टाइगर श्रॉफ की 'अ फ्लाइंग जट'

(फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड को अगला सुपरहीरो दिया रेमो डिसूजा ने. 'अ फ्लाइंग जट'. वैसा ही पड़ोस का सुपरहीरो है, जैसा मार्वल का स्पाइडरमैन. लेकिन दोनों फिल्मों में अंतर जमीन और आसमान का है. बाकी सुपरहीरो फिल्मों की तरफ फ्लाइंग जट में भी टाइगर श्रॉफ को अपनी सुपरपावर का पता देर से चलता है और जब चलता है तो वो निकल पड़ता है बुराई का खात्मा करने. इस फिल्म में सबसे निराश बात टाइगर श्रॉफ ही हैं. उनकी बिना एक्सप्रेशंस वाली एक्टिंग से लेकर टिपिकल बॉलीवुड टच तक, फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था जो बॉलीवुड को उसका सुपरहीरो दे.

बॉलीवुड में अगर कोई सुपरहीरो फिल्म कमाई और पॉपुलैरिटी के मामले में हिट रही है, तो वो है ऋतिक रोशन की 'क्रिश'.

शक्तिमान के बाद इस फिल्म में बच्चों को उनका नया सुपरहीरो मिला था. हालांकि फिल्म का दूसरा पार्ट 'क्रिश 3' इतना हिट नहीं रहा, लेकिन 'क्रिश' फिल्म बॉलीवुड की सफल सुपरहीरो फिल्म रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT