MCU की ये फिल्में नहीं देखीं, तो समझ नहीं आएगी ‘Avengers: Endgame’

किस ऑर्डर में देखें मार्वल की फिल्म, पढ़िए पूरी लिस्ट यहां

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
‘एवेंजर्स: एंडगेम’ देखने से पहले देख लीजिए ये फिल्में
i
‘एवेंजर्स: एंडगेम’ देखने से पहले देख लीजिए ये फिल्में
(फोटो: मार्वल/Altered by Quint Hindi)

advertisement

इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'Avengers: Endgame' की रिलीज में केवल एक हफ्ता बचा है. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की 'Avengers: Endgame' 26 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

इस फिल्म को लेकर आप भी अपने आसपास काफी हो-हल्ला देख रहे होंगे. कोई दोस्त इसकी थ्योरी निकाल रहा होगा, तो कोई फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की पूरी तैयारी में होगा, ताकि कोई स्पॉयलर न दे जाए.

तो अगर आपको अपने आसपास की ये चीजें ‘एलियन’ लग रही हैं और आप अपने दोस्तों के इस क्रेजीनेस में शामिल होना चाहते हैं, तो फटाफट मार्वल की ये फिल्में देख डालिए, ताकि 26 अप्रैल को आप भी अपने दोस्तों के साथ ‘Avengers: Endgame’ का मजा थियेटर में साथ ले पाएं.

MCU की शुरुआत साल 2008 में ‘आयरन मैन’ फिल्म के साथ हुई थी, लेकिन आपको सबसे पहले ये फिल्म नहीं, बल्कि ‘कैप्टन अमेरिका’ देखनी है. मार्वल की फिल्में जिस ऑर्डर में आईं, वैसे देखने से आप थोड़े कंफ्यूज हो सकते हैं. इसलिए हम आपको बता रहे हैं वो ऑर्डर, जिसमें फिल्म के सारे डेवलपमेंट्स हुए.

आपके पास कुछ घंटे और 21 फिल्में हैं.

  1. कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर (2011)
  2. कैप्टन मार्वल (2019)
  3. आयरन मैन (2008)
  4. आयरन मैन 2 (2010)
  5. द इनक्रेडिबल हल्क (2008)
  6. थॉर (2011)
  7. द एवेंजर्स (2012)
  8. आयरन मैन 3 (2013)
  9. थॉर: द डार्क वर्ल्ड (2013)
  10. कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर (2014)
  11. गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी (2014)
  12. गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी Vol. 2 (2017)
  13. एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन (2014)
  14. एंट-मैन (2015)
  15. कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर (2016)
  16. स्पाइडर-मैन: होमकमिंग (2017)
  17. डॉक्टर स्ट्रेंज (2016)
  18. ब्लैक पैंथर (2018)
  19. थॉर: रैग्नॉरक (2017)
  20. एंट-मैन एंड द वास्प (2018)
  21. एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर (2018)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Apr 2019,07:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT