advertisement
सुपरहीरो की सबसे बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी 'एवेंजर्स' का आखिरी पार्ट 'एवेंजर्स एंडगेम' 26 अप्रैल को रिलीज हो रहा है. दुनियाभर में बैठे एवेंजर्स के फैन फिल्म की रिलीज से पहले ही अलग-अलग थ्योरी लेकर आ गए हैं. फैंस जानने को बेसब्र हैं कि फिल्म की आखिरी किश्त में क्या होगा. इस इंतजार में हर कोई अपनी थ्योरी बनाने में लगा है.
रेडिट पर पॉपुलर हो रही एक थ्योरी के मुताबिक,आधी आबादी का खात्मा थैनोस ने नहीं, बल्कि एवेंजर्स ने किया था. इस थ्योरी के पीछे एवेंजर्स के पोस्ट क्रेडिट में दिखाया गया सीन है, जिसमें निक फ्यूरी और मारिया हिल को पता चलता है कि वकांडा में थैनोस आ गया है. इसके ठीक बाद दोनों को राख में बदलते दिखाया गया है. फैन ने पूछा है कि स्नैप के एक घंटे पहले ये कैसे हो सकता है?
थ्योरी का कहना है कि ऐसा एवेंजर्स ने किया है, थैनोस ने नहीं. वकांडा की लड़ाई और थैनोस के धरती पर आने से पहले ही एवेंजर्स ने आधी आबादी को ऑल्टरनेट यूनिवर्स में टेलीपोर्ट कर दिया था.
एक फैन थ्योरी में कहा जा रहा है कि एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में थैनोस के स्नैप से ब्रूस बैनर तो बच गया, लेकिन हल्क नहीं बच पाया और इसलिए एवेंजर्स एंडगेम में हल्क नहीं दिखाई देगा.
थ्योरी के मुताबिक, इनफिनिटी वॉर में स्नैप के बाद ब्रूस बैनर का सिर एक तरफ लटका हुआ था. उसका सिर ऐसे नीचे था जैसे वो बेहोश हो. हल्क की पर्सनैलिटी इस स्नैप में चली गई. इसलिए ही हल्क बाहर आने से मना कर रहा था, वो अंदर रहकर सुरक्षित रहना चाहता था.
एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर की शुरुआत में ही लोकी की मौत से फैन काफी दुखी थे. इन फैंस को ये थ्योरी खुशी दे सकती है. रेडिट थ्योरी के मुताबिक क्योंकि लोकी और थॉर इममॉर्टल हैं, तो लोकी एवेंजर्स एंडगेम में वापस आ सकता है. फैन का कहना है कि थैनोस के सारे स्टोन लेना लोकी की ही चाल है. एवेंजर्स की आखिरी किश्त में वो वापस जिंदा हो जाएगा और थैनोस से सभी इनफिनिटी स्टोन्स ले लेगा.
सभी के फेवरेट आयरन मैन यानी कि टोनी स्टार्क के बारे में आयरन मैन का एंडगेम में क्या होगा. अभी तक कहा जा रहा था कि एवेंजर्स एंडगेम में कैप्टन मार्वल थैनोस को हराएगी, लेकिन एक पॉपुलर थ्योरी के मुताबिक आयरन मैन ही थैनोस को हराएगा.
याद है जब डॉक्टर स्ट्रेंज ने इनफिनिटी वॉर में आयरन मैन को बचाने के लिए सोन स्टोन की कुर्बानी दे दी थी. स्ट्रेंज ने कहा था कि इसके अलावा और कोई तरीका नहीं था. फैन थ्योरी का कहना है कि आयरन मैन का बाद में थैनोस को हराने में अहम रोल है, इसलिए उस वक्त डॉक्टर स्ट्रेंज ने सोल स्टोन के बदले टोनी स्टार्क को बचाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)