Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोशल मीडिया के नाम खुला खत: स्टोरी स्पॉयलर्स देना बंद करो यार!

सोशल मीडिया के नाम खुला खत: स्टोरी स्पॉयलर्स देना बंद करो यार!

आखिर कब खत्म होंगे Game of Thrones और Avengers Endgame के स्पॉयलर्स आना?

आकांक्षा सिंह
बॉलीवुड
Updated:
आखिर कब खत्म होंगे Game of Thrones और Avengers Endgame के स्पॉयलर्स आना?
i
आखिर कब खत्म होंगे Game of Thrones और Avengers Endgame के स्पॉयलर्स आना?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

2019 काफी अहम साल है मेरे लिए. इस साल कई ऐसी बातों का खुलासा होगा, जिसके लिए मैं न जाने कितने महीनों से इंतजार कर रही हूं.

वैसे इस साल अपने देश में चुनाव भी है. हर कोई बीजेपी-कांग्रेस और मोदी-राहुल में लगा हुआ है, लेकिन कुछ बातें इनसे भी जरूरी हैं दोस्तों. जैसे 'एवेंजर्स एंड गेम' और 'गेम ऑफ थ्रोंस' फिनाले सीजन का प्रीमियर.

इस साल के कुछ ज्वलंत सवाल इस तरह हैं...

  • दुनियाभर में Marvel और GoT फैंस ये जानने को बेसब्र हैं कि आखिरी शो में क्या होगा.
  • हमारे फेवरेट एवेंजर्स थॉनोस को हरा पाएंगे या नहीं.
  • आयरन मैन स्पेस से वापस धरती पर आएगा या नहीं?
  • कैप्टन मार्वल ही क्या करेगी थॉनोस का अंत?
  • 'गेम ऑफ थ्रोंस' में सर्सी का क्या होगा?
  • जॉन स्नो को कब मालूम चलेगा कि वो एक टारगेरियन है और थ्रोन का असली हकदार वही है?
  • व्हाइट वॉकर्स से क्या वेस्टोरस के लोग लड़ पाएंगे? ड्रैगन्स तो रहेंगे ना पूरे सीजन में?

एक-एक दिन फैंस रिलीज डेट के इंतजार में काट रहे हैं, लेकिन ये कमबख्त सोशल मीडिया चैन से जीने दे तो न!

आए दिन इंटरनेट पर फिल्म और सीरीज को लेकर कोई नई फोटो, कोई नई बात या कोई नई थ्योरी निकल आती है. कितना बचना चाहूं, लेकिन किसी न किसी पर नजर पड़ ही जाती है. कोई फैन थ्योरी निकाल रहा है, तो कोई फोटो पोस्ट कर रहा है. नहीं जानना है यार ऐसे!
Thanos को कौन मारेगा, ये फिल्म में देखना है, सोशल मीडिया पर नहीं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मतलब मुझे जानना है कि क्या होगा, लेकिन ऐसे नहीं. सोशल मीडिया क्यों हम जैसे बेसब्र फैंस को चैन से जीने नहीं दे रहा. अभी देखो हाल ही में एक थ्योरी आई कि 'हल्क' यानी कि डॉक्टर ब्रूस बैनर 'एवेंजर्स एंडगेम' में दो अवतार में नजर आएगा. दूसरी थ्योरी में कहा गया कि थॉनोस 'एवेंजर्स एंडगेम' का असली विलेन नहीं होगा.

मतलब कुछ भी! थॉनोस ने आधी दुनिया खत्म कर दी और तुम लोग नए विलेन ढूंढ-ढूंढ के ला रहे हो. बेचारे हमारे एवेंजर्स कितनों से लड़ेंगे आखिर?

इन लोगों की थ्योरी से अलग सेट की पिक्चर्स शेयर की जा रही हैं. ये भी आया सुनने में आया है कि आयरन मैन को एंडगेम में पेपर पॉट्स बचाएगी.

वहीं 'गेम ऑफ थ्रोंस' की तो थ्योरी ही खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. सात सीजन में न जाने कितने घंटे बर्बाद करने के बाद आठवें सीजन में हम देखने को बेताब हैं कि आखिर, आखिर थ्रोन किसका होगा. लेकिन नहीं! सोशल मीडिया को तो यहां भी स्पॉयलर का काम करना है.

थ्रोन किसका होगा, ये भी सोशल मीडिया कुछ दिनों में बता देगा!

देखो न जाने कब से चल रहा कि ब्रान स्टार्क ही नाइट किंग है. बाय गॉड! अगर ये बात सच हो गई न तो पूरे फिनाले का मजा ही किरकिरा हो जाना है मेरे लिए तो!!!

हालात ऐसे हो गए हैं कि आज कल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बचते-बचाते जीना पड़ रहा है. कहीं कोई फोटो न दिख जाए, कहीं कोई पोस्ट न सामने आ जाए.

सामने कोई दोस्त मुंह खोल के स्पॉयलर देता है तो आप उसका मुंह बंद कर सकते हैं, लेकिन इन 'हजार मुंह,हजार बातों' को कैसै बंद किया जाए. देखो सोशल मीडिया वालों, मुश्किल से दो-सवा दो महीने बचे हैं. कैसा रहेगा कि तुम अपनी थ्योरी निकालना और फोटो वायरल करना बंद कर दो? क्योंकि सच्ची बता रही हूं, Marvel और GoT का कोई भी फैन ये नहीं जानना चाहता अभी.

तो बेहतर होगा कुछ दिन अपना धंधा बंद कर दो, ताकि जब फिल्म और सीरीज फिनाले आए तो मुझ जैसे फैंस मजे लेकर उसे एंजॉय कर पाएं!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Jan 2019,10:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT