Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आयुष्मान की ‘आर्टिकल 15’ का रैप: एक गाना जिसकी समाज को है जरूरत

आयुष्मान की ‘आर्टिकल 15’ का रैप: एक गाना जिसकी समाज को है जरूरत

आयुष्मान खुराना की ‘आर्टिकल15’ उत्तर प्रदेश में जातिवाद की समस्या को दिखाती है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
आयुष्मान खुराना का ‘आर्टिकल 15’ में होगा कुछ ऐसा लुक
i
आयुष्मान खुराना का ‘आर्टिकल 15’ में होगा कुछ ऐसा लुक
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का नया गाना 'शुरु करें क्या' रिलीज हो गया है. जोश और गुस्से से भरा ये रैप कई संजिदा मुद्दे उठा रहा है. रेप, अत्याचार, जातिवाद जैसे गंभीर मामलों को डेविन "डीएलपी" पार्कर और सिंगर शंकर ने इस एक गाने में पिरोने की कोशिश की है.

इस गाने के वीडियो में SlowCheeta (चैतन्य शर्मा), Dee MC (दीपा उन्निकृष्णन), Kaam Bhaari (कुणाल पंडागले) और Spitfire (नितिन शर्मा) रैप करते दिखाई दे रहे हैं. ये गाना अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है.

आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर

इस गाने के वीडियो में रैपर्स के साथ आयुष्मान की ‘आर्टिकल 15’ की कुछ झलकियां देखने को मिल रहीं हैं. आयुष्मान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को शेयर किया है. इस गाने के साथ कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा है कि "एक गाना जिसकी सोसाइटी को फिलहाल जरुरत है"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब बदलाव बनने का वक्त आ गया है

पहले आयुष्मान ने इस गाने के टीजर को शेयर किया था. उन्होंने लिखा था ‘इट्स टाईम टू बी द चेंज.’

सच्ची घटनाओं पर आधारित है ‘आर्टिकल 15’

आर्टिकल 15’ में जातिवाद के मुद्दे को बड़ी सेंसेटिविटी के साथ पेश किया गया है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे अपने से नीची जाति के लोगों को सबक सिखाने के लिए ऊंची जाति के लोग रेप जैसा घिनौना जुर्म करते हैं. इस रेप केस को सुलझाने का जिम्मा आयुष्मान खुराना पर आता है, जो गांव में फैले जातिवाद के बीच इंसाफ की लड़ाई लड़ता है.

‘आर्टिकल 15’ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं, जिन्होंने इससे पहले भी संजिदा मुद्दों पर फिल्म बनाई है. अनुभव की तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘मुल्क’ ने क्रिटिक्स की वाह-वाही के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर, नीना गुप्ता, प्रतीक बब्बर जैसे और भी कई कलाकार मौजूद थे.

‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान के अलावा सयानी गुप्ता, जीशान अय्यूब, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा लीड रोल में हैं.

पहली बार पुलिस अफसर बने हैं आयुष्मान

आयुष्मान खुराना इस फिल्म में पहली बार दबंग अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में वो आईपीएस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे. ये फिल्म इसी साल 28 जून को रिलीज होने वाली है.

रिलीज से पहले ही आर्टिकल 15 का विरोध

रिलीज से पहले इस फिल्म का विरोध हो रहा है. यूपी में परशुराम सेना ने ये आरोप लगाया है कि इस फिल्म में ब्राह्मण समुदाय को एक गलत तरीके से दिखाया गया है. मीडिया को दिए इंटरव्यू में परशुराम ने बताया कि वो फिल्म के ट्रेलर से काफी दुखी हैं, उनके अनुसार ट्रेलर में एक महंत को क्राइम करते दिखाया गया है और इससे समाज को गलत मैसेज जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT