Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 क्रिटिक रिव्यू: संजीदा मुद्दे को उठाती कॉमेडी फिल्म है ‘बाला’

क्रिटिक रिव्यू: संजीदा मुद्दे को उठाती कॉमेडी फिल्म है ‘बाला’

बाला फिल्म में जवानी में गंजेपन के शिकार शख्स की कहानी दिखाई गई है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
बाला  फिल्म में जवानी में गंजेपन के शिकार शख्स की कहानी दिखाई गई है.
i
बाला फिल्म में जवानी में गंजेपन के शिकार शख्स की कहानी दिखाई गई है.
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म 'बाला' रिलीज हो गई है. इस फिल्म में जवानी में गंजेपन के शिकार शख्स की कहानी दिखाई गई है. आयुष्मान खुराना के साथ-साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी लीड रोल में हैं. 'बाला' के क्रिटिक्स रिव्यू सामने आ गए हैं, और इसे खूब तारीफ मिल रही है.

गल्फ न्यूज ने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार्स दिए हैं. रिव्यू में 'बाला' को एक अच्छी कॉमेडी फिल्म बताया गया है. 'खुद से परेशान, कानपुर के लड़के के रूप में आयुष्मान की कास्टिंग शानदार है. 'बाला' के नार्सिसिस्ट बिहेवियर को दिखाने में डायरेक्टर अमर कौशिक और आयुष्मान ने अच्छा काम किया है.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टाइम्स ऑफ इंडिया ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं. 'डायरेक्टर अमर कौशिक ये मैसेज देना चाहते हैं कि कैसे ये समाज उन लोगों का मजाक बनाता है जो अलग हैं. फिल्म सेकेंड हाफ में थोड़ी बोर करती है, जब ज्यादा ज्ञान दिया जाने लगता है. इससे फिल्म का फन पार्ट थोड़ा कम हो जाता है, लेकिन आयुष्मान की शानदार परफॉर्मेंस से फिल्म ऑडियंस को एंगेज रखती है. 'बाला' एक हल्की कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कई सिचुएशन रिलेट करने वाले हैं. फिल्म के मैसेज की ही तरह, 'बाला' अपनी कमियों के साथ भी खूबसूरत है.'

खलीज टाइम्स ने अपने रिव्यू में बाला को एक सुपर हिट कॉमेडी फिल्म बताया है. एक संजीदा मुद्दे को कॉमेडी के तड़के के साथ पर्दे पर उतारा गया है. डायरेक्टर अमर कौशिक कानपुर के एक लड़के की कहानी को बेहतरीन तरीके से किरदार में ढाला है जिसे आयुष्मान खुराना ने बखूबी निभाया है. खलीज टाइम्स ने फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं.

यह भी पढ़ें: 2 साल 6 हिट, क्या आयुष्मान की ‘बाला’ भी बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Nov 2019,08:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT