Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘बाहुबली’ के लेखक विजयेंद्र अब लिख रहे हैं RSS पर स्‍क्रिप्‍ट

‘बाहुबली’ के लेखक विजयेंद्र अब लिख रहे हैं RSS पर स्‍क्रिप्‍ट

विजयेंद्र प्रसाद इस फिल्म में RSS की शुरुआत से लेकर अब तक के इतिहास और उपलब्धियों को दिखाएंगे

सुरेश मैथ्यू
बॉलीवुड
Published:
विजयेंद्र प्रसाद फिल्म ‘बाहुबली’ सीरीज के निर्माता-निर्देशक एस.एस. राजामौली के पिता हैं
i
विजयेंद्र प्रसाद फिल्म ‘बाहुबली’ सीरीज के निर्माता-निर्देशक एस.एस. राजामौली के पिता हैं
(फोटो: Twitter)

advertisement

बॉलीवुड की 'बाहुबली: द बिगनिंग', 'बाहुबली: द कन्क्लूजन', 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद आजकल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के इतिहास पर फिल्म लिखने में बिजी हैं. ये जानकारी महाराष्ट्र बीजेपी के एक सीनियर नेता ने द क्विंट को दी है.

विजयेंद्र प्रसाद फिल्म 'बाहुबली' सीरीज के निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली के पिता हैं. खबर के मुताबिक, राजामौली इस फिल्म को डायरेक्टर नहीं करेंगे.

विजयेंद्र प्रसाद इस फिल्म में आरएसएस की शुरुआत से लेकर अब तक के इतिहास और उपलब्धियों को दिखाएंगे. फिल्म में आरएसएस के संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार, नेता एमएस गोलवलकर, वीर सावरकर, के. सुदर्शन, मोहन भागवत समेत कई वरिष्ठ नेताओं को दिखाया जाएगा.

कितना होगा बजट?

बताया जा रहा है कि RSS पर आधारित इस फिल्म का बजट 100 करोड़ से कम नहीं होगा. खबर ये भी है कि बीजेपी फिल्म को फंड दे सकती है.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाकट बीजेपी और लाहरी रिकॉर्डिंग कंपनी के मालिक तुलसीराम नायडू अपने छोटे भाई मनोहर नायडू साथ मिलकर फिल्म का प्रोडक्शन करेंगे. इसके अलावा अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर-एक्टर्स प्रोजेक्ट के साथ जुड़ चुके हैं.

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म को हिंदी भाषा में बनाया जाएगा. इसके बाद आरएसएस इसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और दूसरी कई भाषाओं में डब करेगा.

फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद आजकल आरएसएस और बीजेपी के नेताओं से मिलने में बिजी हैं. अगले कुछ दिनों में वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें- क्या आप RSS के संस्थापक हेडगेवार के बारे में ये जानते हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT