advertisement
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘बधाई हो’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. तीन दिन में फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
पहले ये फिल्म दशहरे पर 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन आखिरी वीक में मेकर्स ने फिल्म को एक दिन पहले 18 अक्टूबर को रिलीज करने का फैसला लिया. मेकर्स की इस रणनीति और फिल्म के कंटेंट की वजह से 'बधाई हो' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 7.29 करोड़, दूसरे दिन 11.67 करोड़ और तीसरे दिन 12.50 करोड़ रुपये का बजनेस किया है. मतलब शनिवार तक तीन दिन में फिल्म 'बधाई हो' ने 31.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. रविवार तक ये आंकड़ा 45 करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद है.
तरण आदर्श ने बताया, तीन दिन में बधाई हो का ओवरसीज कलेक्शन करीब 92 लाख रुपये है.
आयुष्मान खुराना की ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अमित कुमार और स्क्रीनप्ले राइटर अक्षत घिलडियाल ने किया है. फिल्म का नैरेटिव सेंसेटिव है और मैच्योर भी. बेडरूम में पैरेंट्स के फन करने पर जो जोक बनाए हैं वो ह्यूमर भी बेहतर तरीके से पेश किया गया है.
आयुष्मान खुराना की बात करें तो वो हर दिन उभरकर आ रहे हैं. अच्छी स्क्रिप्ट चुन रहे हैं. फिल्म में उनको देखकर लगता है कि पैरेंट्स ने उनके साथ ऐसा क्यों किया, ये क्या किया?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)