advertisement
‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एस एस राजामौली जल्द ही एक और भव्य फिल्म लेकर आ रहे हैं. बाहुबली 2 द कन्क्लूजन के बाद उन्होंने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है और ऐसी उम्मीद है कि उनकी ये फिल्म इसी साल के अक्टूबर तक रिलीज होगी. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें इस नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई है.
फिलहाल इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. साथ ही वो इस प्रोजेक्ट के टेस्ट शूट भी खत्म कर रहे हैं. ये बड़ा प्रोजेक्ट इस लिहाज से है कि इसे खुद राजामौली ही डायरेक्ट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इस फिल्म में साउथ के दो बहुत बड़े सितारे जूनियर एनटीआर और रामचरन एक साथ नजर आएंगे. ये दोनों पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म का ये राज खोलते हुए ये भी लिखा है कि शायद ये दोनों सुपर स्टार इस फिल्म में भाईयों का किरदार निभाते नजर आएंगे.
रोज नए इतिहास रचने वाली ‘बाहुबली 2’ ने नया इतिहास रचा था ये फिल्म भारत की ऐसी पहली फिल्म बन गई थी, जिसने दुनियाभर 9 दिनों में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में ही भारत में ही 534 करोड़ की कमाई कर ली थी. हिंदी में 'बाहुबली 2' ने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: बाहुबली खरा सोना है: रिव्यू पढ़िए और टिकट बुक कीजिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)