advertisement
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के गाने के लॉन्च इवेंट पर कंगना और एक पत्रकार के बीच जमकर बहसबाजी हुई. इस मामले में अब बालाजी टेलीफिल्म्स ने कंगना की बदसलूकी के लिए माफी मांगी है. दरअसल बालाजी टेलीफिल्म्स एकता कपूर का प्रोडक्शन हाउस है और कंगना और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है.
कंगना इवेंट पर जर्नलिस्ट से काफी नाराज नजर आईं, कंगना का कहना था कि पत्रकार ने उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाया था. इस इवेंट में कंगना के साथ उनके को-स्टार राजकुमार राव, प्रोड्यूसर एकता कपूर, राइटर कनिका ढिल्लन, कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस और डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी भी मौजूद थे. मामला काफी गरम होने के कारण एकता कपूर को बीच में आकर दोनों की बहस को शांत कराना पड़ा.
इवेंट के बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया (EJGI) ने प्रोड्यूसर एकता कपूर को खुला खत लिख उनसे माफी मांगने को कहा है. जिसके बाद अब बालाजी टेलीफिल्म ने उनके इवेंट के दौरान हुए इस झगड़े पर माफी मांगी .
यह भी पढ़ें: जर्नलिस्ट गिल्ड ने कंगना को किया बॉयकॉट, एकता कपूर से माफी की मांग
दरअसल, पत्रकार के साथ बहस में कंगना ने कहा था कि जस्टिन (पत्रकार) उनकी वैनिटी वैन में आए थे और उनके साथ तीन घंटे बिताए थे. कंगना ने कहा, "मैंने पहले भी आपको इंटरव्यू दिए हैं. 'मणिकर्णिका' के दौरान आप इंटरव्यू के लिए मेरी वैन में आए थे, जहां आपने तीन घंटे बिताए और हमने साथ में लंच भी किया था. हालांकि उसके बाद चीजें काफी बदल गई हैं. आपने मुझे मैसेज भी किया था, तो मुझे मत कहिए कि मैं आपको धमकाने की कोशिश कर रही हूं."
कंगना ने ये भी कहा कि वो पत्रकार ये सब कहकर उसकी ब्रैंड को नुकसान पहुंचा रहा है और उसने कंगना के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया था.
हालांकि पत्रकार ने कंगना के सारे आरोपों का खंडन किया है. पत्रकार का दावा है कि उन्होंने कंगना को कभी मैसेज नहीं किया, साथ ही वो इंटरव्यू भी सिर्फ आधे घंटे का ही था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)