ADVERTISEMENTREMOVE AD

जर्नलिस्ट गिल्ड ने कंगना को किया बॉयकॉट, एकता कपूर से माफी की मांग

‘जजमेंटल है क्या’ के गाने के लॉन्च पर हुई थी जर्नलिस्ट से बहस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया (EJGI) ने प्रोड्यूसर एकता कपूर को खुला खत लिख उनसे माफी मांगने को कहा है. एकता कपूर की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के गाने 'वखरा स्वैग' के लॉन्च पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक जर्नलिस्ट के बीच विवाद हो गया था. EJGI ने कंगना रनौत को बॉयकॉट करने को भी कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'जजमेंटल है क्या' के एक सॉन्ग लॉन्च के दौरान, कंगना पीटीआई के जर्नलिस्ट जस्टिन राव पर इसलिए भड़क गई थीं क्योंकि उन्होंने उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' की आलोचना की थी.

‘सॉन्ग लॉन्च के बाद, मीडिया इंटरैक्शन में, कंगना रनौत, जो आपके और राजकुमार राव के साथ स्टेज पर थीं, ने अचानक से हमारे साथी जर्नलिस्ट, पीटीआई के जस्टिन राव को सुनाना शुरू कर दिया, इससे पहले कि वो अपना सवाल पूरा कर पाते. ये व्यवहार गलत था. क्योंकि आप उस इवेंट में मौजूद थीं, आपको अच्छे से मालूम होगा कि कैसे मिस रनौत ने मिस्टर राव पर उनके खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया.’
EJGI के लेटर में लिखा
‘जजमेंटल है क्या’ के गाने के लॉन्च पर हुई थी जर्नलिस्ट से बहस
एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया का लेटर

EJGI ने बालाजी टेलीफिल्म्स और कंगना रनौत से लिखित माफी की मांग की है. इसके साथ ही, गिल्ड ने कहा है कि वो कंगना रनौत को बॉयकॉट करेंगे और उन्हें कोई मीडिया कवरेज नहीं देंगे.

कंगना रनौत और राजकुमार राव की 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज हो रही है.

इससे पहले कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट कर कहा था कि वो किसी से माफी नहीं मांगेंगी. रंगोली ने एक मीडिया रिपोर्ट पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट में लिखा था, 'एक बात का मैं वादा करती हूं, कंगना से माफी तो नहीं मिलेगी... तुमने गलत इंसान से माफी मांगी है.'

EJGI के लेटर पर एकता कपूर या बालाजी टेलीफिल्म्स का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×