‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का ये गाना बकरीद का तोहफा है

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ 21 सितंबर को रिलीज होगी

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
‘बत्ती गुल मीटर चालू’
i
‘बत्ती गुल मीटर चालू’
फोटो:Instagram 

advertisement

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का दूसरा गाना देखते देखते रिलीज हो गया है. इस गाने को पहले नुसरत फतेह अली खान ने गाया था, जिसे रिक्रिएट किया गया है. अब इस गाने को आतिफ असलम ने गाया और रोचक कोहली ने म्यूजिक कंपोज किया है. इस गाने को आतिफ ने फैंस के लिए ईद का तोहफा भी बताया है.

इससे पहले फिल्म का पहला गाना गोल्ड तांबा भी रिलीज हो चुका है, जिसे नक्श अजीज ने गाया था.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में शाहिद के अलावा श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी लीड रोल में दिखाई देंगे. ये फिल्म उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी है और बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर आधारित है.

फिल्म में एक ऐसे शख्‍स की कहानी दिखाई गई है, जो बिजली कटौती के चलते आत्महत्या कर लेता है. फिल्म में उस आदमी का किरदार ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले दिव्यांशु शर्मा ने निभाया है.

ये फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Aug 2018,05:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT