ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिणीति ने अपने ही कपड़े दोबारा पहने तो मिर्ची क्यों लगी?

सेलेब्रिटी एक कपड़े को दोबारा किसी फंक्शन में पहनकर चला जाए तो वो चर्चा का टॉपिक बन जाता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की सगाई में उनकी बहन परिणीति चोपड़ा ने एक ड्रेस दोबारा क्या पहन ली, ट्विटरबाजों को पेट में दर्द हो गया. परिणीति का कसूर सिर्फ इतना था कि इस ड्रेस को उन्होंने एक साल पहले भी पहना था. उस वक्त वो दुबई में एक इवेंट को अटेंड करने गई थीं. परिणीति ने उस वक्त वहां की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. लोग इसी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा को ट्रोल कर रहे हैं.

अब भाई उनकी ड्रेस है वो उसे दोबारा पहने या चार बार आखिर किसी को परेशानी क्यों हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आप अपने कपड़े को कितने दिन के बाद रिपीट करते हैं, 15 दिन, एक महीने या ज्यादा से ज्यादा दो महीने. अब आपने कपड़े खरीदे हैं, तो उसे एक बार पहनकर फेंक तो देंगे नहीं, तो आखिर सेलेब्रिटिज के कपड़ों को लेकर लोग इतना हाय तौबा क्यों मचाते हैं.

दीपिका की अनारकली पर मची खलबली

जब भी कोई सेलेब्रिटी एक कपड़े को दोबारा किसी फंक्शन में पहनकर चला जाए तो वो चर्चा का टॉपिक बन जाता है. कुछ महीनों पहले ही दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ की स्क्रीनिंग के लिए जब सफेद अनारकली में पहुंचीं, लोग फिल्म को छोड़कर उनकी ड्रेस पर चर्चा करने लगे. दीपिका की अनारकली को देखकर कुछ लोगों में खलबली मच गई. लोगों को इस बात की दिक्कत थी कि दीपिका ने यही ड्रेस 5 साल पहले भी पहनी थी. सोशल मीडिया पर तो बकायदा लोग 5 साल पुरानी वो तस्वीर शेयर करने लगे, जब दीपिका फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रमोशन के दौरान यही ड्रेस पहनकर पहुंचीं थीं.

अब अगर दीपिका ने एक ड्रेस को दोबारा पहन लिया था कौन सा गुनाह कर दिया यार. क्या आपसे किसी ने सवाल पूछा है कि आपने ताऊ जी की बेटी की शादी में जो ड्रेस पहनी थी वो मौसी के बेटे की शादी में क्यों पहन ली. अब कपड़े बनवाए हैं तो पहनेंगे ही म्यूजियम में थोड़े ही सजाकर रखेंगे.

दीपिका ही नहीं कटरीना कैफ भी अपने कपड़ों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, एक अवॉर्ड शो में कैट ने एक ड्रेस क्या पहनी, लोगों को उनका मजाक बनाने का बहाना मिल गया. कटरीना ने इस ड्रेस को एक और फंक्शन में पहना था. वैसे कमाल की बात है कि ये लोग उस सेलेब्रिटी ने किस साल और किस फंक्शन में वो ड्रेस पहनी थी सारी कुंडली निकाल देते हैं, लेकिन खुद 5 दिन पहले क्या पहना था ये याद नहीं रहता.

निया शर्मा ने ट्रोल्स को दिया था जवाब

टीवी एक्ट्रेस और मॉडल निया शर्मा भी अपनी ड्रेस को रिपीट करने पर ट्रोल का शिकार हो चुकी हैं. लेकिन निया ने ऐसे लोगों के करारा जवाब भी दिया था. निया शर्मा ने ट्वीट किया था- ‘मैं अपने कपड़ों को रिपीट करने से नहीं डरती, खासतौर पर जो कपड़े मेरे फेवरेट हैं. मुझे ना बताएं कि ये कपड़े मैंने कल पहने थे.’

प्रिसेंज केट मिडिलटन भी रिपीट करती हैं ड्रेस

वैसे अगर आप कपड़े रिपीट करने को लेकर हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस का मजाक बनाते हैं, तो ये भी जान लें कि इंग्लैंड की राजकुमारी केट मिडिलटन भी अक्सर अपने कपड़े रिपीट करती हैं. दुनिया भर के लिए स्टाइल आइकन केट की जब शादी हुई थी, तब उनकी वेडिंग ड्रेस देखकर फैशन वर्ल्ड बावला हो गया था. इस गाउन को लेकर दीवानगी का आलम ये था कि कई चीनी कंपनियां इसका डुप्लीकेट बनाकर ऑनलाइन बेचने लगीं और ये बिकी भी खूब.

केट जब भारत आई थीं तब मुंबई में एक इवेंट के दौरान केट ने अनिता डोंगरे की मैक्सी ड्रेस पहनी थी. महज कुछ घंटों में ही ये ड्रेस बाजार में मौजूद थी, ये गाउन इतना हिट हुआ कि अनिता डोंगरे की वेबसाइट ही क्रैश कर गई.

दुनिया के सबसे बड़े राज घराने की राजकुमारी भी अक्सर अपने कपड़ों को रिपीट करती हैं, उनकी ड्रेस को लेकर अक्सर मीडिया में चर्चा भी होती है, लेकिन वो खुद कहती हैं कि मुझे अपनी फेवरेट ड्रेस को दोबारा पहनने में कोई दिक्कत नहीं है.

जब राजकुमारी साहिबा को अपने कपड़े रिपीट करने में कोई दिक्कत नहीं, तो हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस भला क्यों न अपने कपड़े रिपीट करें. वैसे भी इतने पैसे खर्च कर वो डिजाइनर कपड़े बनवाती हैं तो भला उसे दोबारा क्यों न पहनें.

वैसे कपड़े रिपीट करने की ही दिक्कत नहीं हैं, लोगों को इस बात से भी परेशानी हो जाती है, कि एक हिरोइन ने दूसरी हिरोइन के जैसी ड्रेस क्यों पहन ली. यहां तक की उस हिरोइन पर कॉपी कैट का टैग भी लगा देते हैं. क्या आपसे किसी ने सवाल पूछा है आपकी नीली जींस के जैसी जींस आपके पड़ोसी ने क्यों पहनी है. तो भई अपनी मर्जी के कपड़े खुद पहनो और दूसरों को भी पहनने दो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×