चंदू चैंपियन देखने से पहले देखें बॉलीवुड की ये 10 शानदार बायोपिक फिल्में
अगर इस वीकेंड आप बेस्ट मूवी देखने का बना रहे मन, तो यहां देखें बेहतरीन बायोपिक मूवी की लिस्ट
क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
i
चंदू चैंपियन देखने से पहले देखें बॉलीवुड की ये 10 शानदार बायोपिक फिल्में
(फोटो : क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
चंदू चैंपियन फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है, जिसकी वजह से यह काफी चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं. यह फिल्म एक बायोपिक है, इसकी स्टोरी मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है, जो भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है. इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई ,है जिसने बहुत सारी मुश्किलों का सामना किया. उसकी हिम्मत और कभी हार न मानने वाले रवैये के कारण भारत ने ओलंपिक में पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता. हालांकि, इससे पहले भी बॉलीवुड (Bollywood) में कई बायोपिक फिल्में बनी चुकी हैं. आइए उन में से 10 शानदार बायोपिक फिल्मों को देखते हैं :
चंदू चैंपियन फिल्म एक बायोपिक फिल्म है, जिसमें मुख्य किरदार कार्तिक आर्यन ने निभाया है.
(फोटो : IMDb)
"83" फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर आधारति है. फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया है. इसमें भारतीय टीम की संघर्षपूर्ण यात्रा और ऐतिहासिक जीत को दिखाया गया है. यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के गौरवशाली पल को जीवंत करती है.
(फोटो : IMDb)
"मैदान" (2024) एक प्रेरणादायक फिल्म है, जो भारतीय फुटबॉल के सुनहरे दौर की कहानी बताती है. इसमें अजय देवगन ने मुख्य भूमिका में हैं, जो फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है. यह फिल्म उनके संघर्ष और भारत को विश्व फुटबॉल में पहचान दिलाने पर आधारित है.
(फोटो : IMDb)
"दंगल" (2016) एक भारतीय फिल्म है, जो महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबीता की सच्ची कहानी पर आधारित है. महावीर ने अपनी बेटियों को कुश्ती सिखाई और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल हुईं. आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है.
(फोटो : IMDb)
"भाग मिल्खा भाग" (2013) एक बायोपिक फिल्म है, जो प्रसिद्ध भारतीय धावक मिल्खा सिंह की जीवन कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में उनके संघर्ष, मेहनत और ओलंपिक में सफलता की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया है.
(फोटो : IMDb)
"पान सिंह तोमर" (2012) एक बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसमें इरफान खान ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म भारतीय सेना के एक एथलीट पान सिंह तोमर की कहानी है, जो एक बागी था. तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित, यह फिल्म संघर्ष और साहस की कहानी बताती है.
(फोटो : IMDb)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" (2016) महेंद्र सिंह धोनी की जीवन पर आधारित फिल्म है. इसमें उनके संघर्ष, क्रिकेट करियर और सफलता की कहानी दिखाई गई है. सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था. फिल्म ने दर्शकों को धोनी की प्रेरणादायक यात्रा से रूबरू कराया.
(फोटो : IMDb)
"मैरी कॉम" 2014 में रिलीज हुई थी, जो प्रसिद्ध भारतीय महिला बॉक्सर मैरी कॉम की जिंदगी पर आधारित है. प्रियंका चोपड़ा ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में मैरी कॉम के संघर्ष, मेहनत और सफलता की कहानी को दिखाया गया है, जिसने उन्हें विश्व चैंपियन बना दिया.
(फोटो : IMDb)
फिल्म "सूरमा" (2018) में दिलजीत दोसांझ ने हॉकी खिलाड़ी संजीव सिंह की जीवनी को दर्शाया. यह फिल्म उनकी विजय की कहानी है, जो एक घायल हॉकी खिलाड़ी के रूप में वापस आकर ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीतता है.
(फोटो : IMDb)
फिल्म "साइना" 2021 में रिलीज हुई और यह एक बायोपिक है जो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में पारिणीति चोपड़ा ने साइना का किरदार निभाया. फिल्म ने उनके जीवन और कैरियर को प्रेरणादायक ढंग से पेश किया है.
(फोटो : IMDb)
'रॉकस्टार' फिल्म (2011) में रणबीर कपूर एक जवान लड़के की भूमिका निभाते हैं, जो संगीत के प्रति अपनी प्रेम की प्रेरणा से जीवन को नए रंग देता है. इस फिल्म ने संगीत, प्यार, और खोज के महत्व को दर्शाया है, जिसे दर्शकों ने उत्साह से स्वागत किया.