ADVERTISEMENTREMOVE AD

"कार्तिक आर्यन से मिला दूंगा".. मुंबई की महिला से ₹82 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से मिलाने के नाम पर एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल, महिला कार्तिक आर्यन के साथ मिलकर एक फिल्म बनाना चाहती थी. आरोपी शख्स ने महिला को एक्टर से मिलाने का झांसा दिया और 82.75 लाख रुपये ठग लिए. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, महिला मुंबई के गोरेगांव इलाके की रहने वाली है. महिला कार्तिक आर्यन के साथ मिलकर 'लव इन लंदन' नाम की एक फिल्म बनाना चाहती थी. इसी सिलसिले में वह एक व्यक्ति से साल 2022 में मिली, जिसने कथित तौर पर कार्तिक आर्यन के साथ मीटिंग करवाने की बात कही.

इसके बाद साल 2023 में महिला ने शख्स को मीटिंग फिक्स करवाने के नाम पर 82.75 लाख रुपये दिए. पैसे लेने के बाद आरोपी शख्स मीटिंग की बात को टालता रहा और एक्टर के शूटिंग में व्यस्त होने का बहाना बनाता रहा.

इसके बाद महिला ने आरोपी शख्स के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार, 5 जून को आरोपी विलास शर्मा को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबोली स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “विलास शर्मा एक हिस्ट्रीशीटर है. हम यह पता लगाने के लिए उससे पूछताछ कर रहे हैं कि उसने शिकायतकर्ता से लिए गए पैसों का क्या किया."

बता दें इस समय कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन के प्रमोशन में बिजी हैं. कबीर खान के निर्देशन ने बनी फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है. फिल्म में कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को कार्तिक के होम टाउन ग्वालियर में रिलीज किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×