advertisement
फिल्म हिंदी मीडियम के गीत 'सूट सूट' पर लोगों को झूमने पर मजबूर करने वाले इरफान खान, गुरु रंधावा और टी-सीरीज की तिकड़ी अब अभिनय देव की फिल्म ब्लैकमेल में एक बार फिर से अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है.
अभिनय देव की इस कॉमेडी फिल्म में गुरु के चार्टबस्टर 'पटोला' को रिक्रिएट किया गया है. शादी के मंडप पर फिल्माए गए इस गाने में इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी के साथ सिंगर गुरु नजर आएंगे.
अपने फेमस गाने को रिक्रिएट करते हुए मशहूर संगीतकार और गायक गुरु ने कहा, "भूषण सर ने मुझे 2015 में इस गीत के साथ ब्रेक दिया था. इस गाने को देशभर के लोगों ने खूब पसंद किया था. यह एक सीधा-सादा गीत है, जिसमें एक लड़की की सुंदरता और लुक को सराहा गया है.
यह भी पढ़ें: सबको हंसाने वाली शम्मी आंटी अब नहीं रहीं, अमिताभ ने जताया दुख
इरफान और भूषण कुमार के साथ एक बार फिर काम करने पर गुरु रंधवा ने कहा, "सूट सूट के बाद एक बार फिर भूषण सर और इरफान सर के साथ काम करना मेरे लिए यह बहुत बड़ी खुशी की बात है. मुझे पहले भी उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया था. मुझे उम्मीद है कि यह गाना भी सूट सूट की तरह सुपरहिट होगा."
यह भी पढ़े: इरफान खान गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, फैंस से कहा- दुआ करें
हाल ही में इरफान ने अपनी बीमारी को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से उनके लिए दुआ मांगने की गुजारिश की थी. उन्होंने कहा कि वो एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और जब उनके पास इस बीमारी से जुड़ी पूरी रिपोर्ट आ जाएगी, तो बाकी की जानकारी शेयर करेंगे.
पहली फिल्म डेल्ही बेली के बाद डायरेक्टर अभिनय देव की यह दूसरी कॉमेडी फिल्म है. दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 6 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी ने जाह्नवी के लिए बनाया था जो प्लान, आज वैसे मनेगा बर्थडे
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)