ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबको हंसाने वाली शम्मी आंटी अब नहीं रहीं, अमिताभ ने जताया दुख

शम्मी आंटी का असली नाम नर्गिस राबदी था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'देख भाई देख' और 'शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी' फिल्म में शानदार एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली दिग्गज अभिनेत्री शम्मी आंटी का निधन हो गया. 89 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा. उनके निधन पर अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के कई कलाकारों ने दुख जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बी ने जताया दुख

अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट किया, 'शम्‍मी आंटी.. बेहतरीन एक्‍ट्रेस, फिल्‍म इंडस्‍ट्री को अपने सालों के योगदान के बाद, दुनिया से चली गई हैं. वह लंबी बीमारी से जूझ रही थीं.. उम्र.. दुखद.. धीरे-धीरे सब जा रहे हैं...'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई सीरियलों कर चुकी हैं काम

शम्मी आंटी का असली नाम नर्गिस राबदी था. फराह खान और बोमन इरानी की फिल्‍म 'शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी' में वो आखिरी बार नजर आईं थी. टीवी सीरियल 'देख भाई देख' के अलावा शम्‍मी आंटी ने 'जबान संभाल के', 'श्रीमान श्रीमति', 'कभी ये कभी वो' और 'फिल्‍मी चक्‍कर' जैसे फेमस टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- ब्लैक पैंथर, सैराट या कबाली जैसी फिल्में बॉलीवुड क्यों नहीं बनाता?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 दशक तक फिल्मों किया काम

करीब 6 दशक तक शम्मी आंटी ने फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया. शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी के अलावा 'खुदा गवाह', 'हम', 'अर्थ', 'द बर्निंग ट्रेन' 'कुली नंबर 1', जैसी कई फिल्‍मों में वो नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- ऑस्कर में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×