Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019होमोसेक्शुएलिटी पर बन चुकी हैं ये फिल्में, जमकर हुआ विवाद

होमोसेक्शुएलिटी पर बन चुकी हैं ये फिल्में, जमकर हुआ विवाद

बॉलीवुड फिल्मों के जरिए अपना नजरिया रखता आया है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
होमोसेक्सुअलिटी पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं 
i
होमोसेक्सुअलिटी पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं 
फोटो:Twitter 

advertisement

होमोसेक्सुअलिटी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद समलैंगिक समाज में खुशी की लहर है. यही नहीं बॉलीवुड ने भी इस फैसले का खुलकर स्वागत किया है.सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अवैध बताने वाली IPC की धारा 377 पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि समलैंगिकता अब अपराध नहीं है. करण जौहर से लेकर आयुष्मान खुराना, स्वरा भास्कर जैसे कई कलाकारों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है.

इस मुद्दे पर बॉलीवुड फिल्मों के जरिए अपना नजरिया रखता आया है. बात चाहे शबाना आजमी की फिल्म 'फायर' की हो या फिर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'अलीगढ़' की इन दिग्गज कलाकारों ने भी अपनी फिल्म के जरिए कहीं न कहीं समाज की एक कड़वी सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की थी. ऐसी कई फिल्में बनाई गईं, जिसमें समलैंगिक संबंधों को अपराध बताने वाले समाज की तस्वीर पर्दे पर दिखाई गई. इन फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया.

फैशन

फोटो:Twitter

फिल्म ‘फैशन’ में समीर सोनी ने एक गे का रोल प्ले किया है. जिसमें बताया गया है कि कैसे हमारी सोसायटी किसी शख्स की तमाम खूबियों को उसके गे होने की वजह से नकार देती है. ऐसे में कोई भी इंसान डिप्रेशन का शिकार हो सकता है.

दोस्ताना

फोटो:Twitter

जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की इस फिल्म ‘दोस्ताना’ में दो दोस्त किराए से घर पाने के लिए ‘गे’ होने का नाटक करते हैं.

माय ब्रदर निखिल

फोटो:Twitter

डायरेक्टर ओनिर की फिल्म ‘माई ब्रदर निखिल’ साल 2005 में आई थी. इस फिल्म में दो लड़कों के बीच समलैंगिक रिश्ते को दिखाया गया है. यह फिल्म समलैंगिक संबंधों के अलावा एचआईवी एड्स के मुद्दे पर भी आधारित थी.

कपूर एंड संस

फोटो:Twitter

फेमस एक्टर फवाद खान इस फिल्म में गे के किरदार में हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे समलैंगिक लोगों की जिंदगी भी सामान्य लोगों की तरह उतार-चढ़ाव से भरी होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फायर

फोटो:Twitter

शबाना आजमी और नंदिता दास की फिल्म ‘फायर’ साल 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पहली बार दो महिलाओं के बीच समलैंगिक रिश्तों को दिखाया गया था. दो औरतों के बीच संबंध बनते देखकर लोगों ने इसे भारतीय सभ्यता को नुकसान पहुंचाने वाली फिल्म बताते हुए इस फिल्म का काफी विरोध किया.

गर्लफ्रेंड

फोटो:Twitter

साल 2004 में आई इस फिल्म पर बहुत हंगामा हुआ था. जैसा की फिल्म के नाम से पता चल रहा है फिल्म में लेस्बियन रिश्ते को द‍िखाया गया था. फिल्म में ईशा कोपिकर और अमृता अरोरा ने लीड रोल किया है.

बॉम्बे टॉकीज

फोटो:Twitter

फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ में अलग-अलग कहानियां शामिल हैं. पहली कहानी में तीन कैरेक्टर हैं, जिन्हें रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा और साकिब सलीम ने निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नई पीढ़ी के लोग सबके सामाने आराम से स्वीकार करते हैं कि वह गे या लेस्बियन हैं.

अलीगढ़

फोटो:Twitter

मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव स्टारर ‘अलीगढ़’ साल 2016 में आई थी. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रो रामचंद्र के जीवन पर बनी इस फिल्म पर भी विवाद हुआ था. यह फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड थी.

यह भी पढ़ें: समलैंगिकता पर कोर्ट के फैसले के बाद बॉलीवुड ने भी खुशी जताई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Sep 2018,02:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT