ADVERTISEMENTREMOVE AD

समलैंगिकता पर कोर्ट के फैसले के बाद बॉलीवुड ने भी खुशी जताई

करण जौहर, आयुष्मान खुराना से लेकर स्वरा भास्कर तक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अवैध बताने वाली IPC की धारा 377 पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि समलैंगिकता अब अपराध नहीं है. LGBTQ समुदाय के लिए ये एक बड़ी जीत है. कोर्ट के फैसले के बाद अब बॉलीवुड में भी खुशी जताई जा रही है. करण जौहर, आयुष्मान खुराना से लेकर स्वरा भास्कर तक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करण जौहर

फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पर खुशी जाहिर की है. जौहर ने ट्वीट किया, "ऐतिहासिक फैसला... बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं... समलैंगिकता को अपराध नहीं मानना और धारा 377 को खत्म करना मानवता और समान अधिकारों के लिए बड़ी उपलब्धि... देश को ऑक्सीजन वापस मिल गई है..."

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान ने ट्वीट कर लिखा, ''RIP Section 377, आज का दिन विकासशील भारत में एक नई चमक बढ़ गई है. सबको प्यार.''

स्वरा भास्कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी कोर्ट के फैसले के एक्टिविस्ट और याचिकाकर्ताओं को बधाई दी है. इसके बाद उन्होंने लिखा, ''भारत अब ऐसा आजाद देश हो गया है, जहां हर वर्ग के लोग रह सकते हैं.''

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने भी खुशी जताते हुए कहा है इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें लिखा है, ''Love is all you Need. सिर्फ एहसास है ये रूह से महसूस करो, प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो.''

View this post on Instagram

Well done India! 🌈

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

चेतन भगत

जाने माने लेखक चेतन भगत ने भी ट्वीट कर कहा, "भारत एक ऐसा देश है जहां हर 100 किलोमीटर पर संस्कृति बदल जाती है. भारत की इस विविधता को हमें स्वीकार करना चाहिए. सेक्शन 377 उस दिशा में एक कदम है. यह भारत के लिए एक अच्छा दिन है.''

ईशा गुप्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो कोर्ट के फैसले का स्वागत कर रही हैं.

View this post on Instagram

Freedom for love 🌈 #section377

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×