advertisement
इंडियन आइडल 10 के विजेता की घोषणा हो चुकी है. सलमान अली ने बाकी के चार कंटेस्टेंट को हरा कर इंडियन आइडल में विजेता का खिताब जीत लिया है. अंकुश भारद्वाज और सलमान अली टॉप 2 कंटेस्टेंट में पहुंचे थे. इसके बाद बाजी सलमान अली के हाथ लगी.
इस मौके पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ की टीम इंडियन आइडल के शो पर पहुंची. शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन करते दिखे. वे फिल्म की को एक्ट्रेसेस, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ रिक्शे में बैठे कर स्पेशल अंदाज में शिरकत करते नजर आए.
सोनम कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी अब सिल्वर स्क्रीन पर साथ जल्द नजर आने वाली है. फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ लंबे समय से चर्चाओं में थी. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर फिल्म मेकर्स जल्द खुलासा करेंगे. ये फिल्म सोनम के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि इस फिल्म में सोनम पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ काम करने जा रहीं हैं
सोनम कपूर ने सेट पर से एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और लिखा था- पापा के साथ सेट पर काम करना भी घर जैसी फीलिंग देता है. साथ में मेरे अद्भुत टीम है.
जिन सिनेमा टिकटों की कीमत 100 रुपये से ज्यादा है, उन पर जीएसटी की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह घोषणा की. आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बॉलीवुड सितारों ने इस कदम का स्वागत किया है.
इस सप्ताह की शुरुआत में डेलीगेशन ने मोदी से मुंबई में मुलाकात की थी, जिसमें करन जौहर, अक्षय कुमार, भूषण कुमार, कपूर और प्रसून जोशी शामिल थे. उन्होंने मोदी से मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए जीएसटी में कम और एकसमान दरें करने और मुंबई को ग्लोबल एंटरटेनमेंट कैपिटल के रूप में विकसित करने का आग्रह किया.
इस साल बॉलीवुड में शुरू हुए #MeToo कैंपेन के तहत कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई यौन उत्पीड़न का खुलासा किया. अब एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि इस कारण उनका काम छिन गया था.
अदिति राव हैदरी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 में बताया कि उनके साथ भी यौन उत्पीड़न के कुछ वाकये हुए, लेकिन इससे वो जल्द ही उबर गईं. अदिति ने कहा,
अदिति ने बताया कि उन्हें एक चुनाव करने के लिए कहा गया था, या तो ये या फिर ये. "इसमें सोचने जैसा कुछ नहीं था. मुझे मालूम था कि मुझे ये नहीं करना." एक्ट्रेस ने बताया कि इस कारण आठ महीने तक उनके पास कोई काम नहीं था. उन्हें लगा कि उन्हें अब कभी काम नहीं मिलेगा, लेकिन उनकी टीम की मदद से उन्हें आठ महीने बाद दोबारा काम मिल गया. महिलाओं के सालों बाद चुप्पी तोड़ने पर अदिति ने कहा कि पीड़ितों को अपने हिसाब से बोलने दिया जाए, जब वो इसके लिए तैयार हों.
यह भी पढ़ें: Q पटनाः तेजस्वी बोले,नहीं खुलेगा NDA का खाता, सिंगिंग शो में भगदड़
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)