Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी:सलमान अली ने जीता Indian Idol का खिताब,MeTooपर बोलीं अदिति

Qफिल्मी:सलमान अली ने जीता Indian Idol का खिताब,MeTooपर बोलीं अदिति

एंटरटेनमेंट की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एंटरटेनमेंट की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एंटरटेनमेंट की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
फोटो:Twitter

advertisement

सलमान अली ने जीता Indian Idol 10 का खिताब, जीते 25 लाख रुपये

इंडियन आइडल 10 के विजेता की घोषणा हो चुकी है. सलमान अली ने बाकी के चार कंटेस्टेंट को हरा कर इंडियन आइडल में विजेता का खिताब जीत लिया है. अंकुश भारद्वाज और सलमान अली टॉप 2 कंटेस्टेंट में पहुंचे थे. इसके बाद बाजी सलमान अली के हाथ लगी.

इस मौके पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ की टीम इंडियन आइडल के शो पर पहुंची. शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन करते दिखे. वे फिल्म की को एक्ट्रेसेस, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ रिक्शे में बैठे कर स्पेशल अंदाज में शिरकत करते नजर आए.

सोनम कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी अब पर्दे पर मचाएगी धमाल

सोनम कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी अब सिल्वर स्क्रीन पर साथ जल्द नजर आने वाली है. फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ लंबे समय से चर्चाओं में थी. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर फिल्म मेकर्स जल्द खुलासा करेंगे. ये फिल्म सोनम के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि इस फिल्म में सोनम पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ काम करने जा रहीं हैं

सोनम कपूर ने सेट पर से एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और लिखा था- पापा के साथ सेट पर काम करना भी घर जैसी फीलिंग देता है. साथ में मेरे अद्भुत टीम है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड ने सिनेमा टिकटों पर जीएसटी घटाने का किया स्वागत

जिन सिनेमा टिकटों की कीमत 100 रुपये से ज्यादा है, उन पर जीएसटी की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह घोषणा की. आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बॉलीवुड सितारों ने इस कदम का स्वागत किया है.

सिनेमा टिकटें उन सेवाओं में शामिल है जिसे जीएसटी के उच्चतम 28 फीसदी ब्रैकेट से घटाकर 18 फीसदी में डाल दिया गया है, जिससे ये सस्ती हो जाएंगी. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिल्म जगत के एक प्रतिनिधियों की बैठक के बाद आया है, जिसमें इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचानेवाले मुद्दों पर चर्चा की गई.

इस सप्ताह की शुरुआत में डेलीगेशन ने मोदी से मुंबई में मुलाकात की थी, जिसमें करन जौहर, अक्षय कुमार, भूषण कुमार, कपूर और प्रसून जोशी शामिल थे. उन्होंने मोदी से मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए जीएसटी में कम और एकसमान दरें करने और मुंबई को ग्लोबल एंटरटेनमेंट कैपिटल के रूप में विकसित करने का आग्रह किया.

#MeToo पर बोलीं अदिति राव हैदरी, “आठ महीने तक नहीं था कोई काम”

इस साल बॉलीवुड में शुरू हुए #MeToo कैंपेन के तहत कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई यौन उत्पीड़न का खुलासा किया. अब एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि इस कारण उनका काम छिन गया था.

अदिति राव हैदरी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 में बताया कि उनके साथ भी यौन उत्पीड़न के कुछ वाकये हुए, लेकिन इससे वो जल्द ही उबर गईं. अदिति ने कहा,

“मुझे याद है जब मैंने शुरू किया था. मैं एक प्रोटेक्टेड बैकग्राउंड से आई थी. और सही बताऊं तो मेरा अनुभव इतना खराब नहीं था. मेरे साथ एक घटना हुई थी, लेकिन उससे मुझे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि हां, मुझे अपने काम से हाथ धोना पड़ा.”
अदिति राव हैदरी

अदिति ने बताया कि उन्हें एक चुनाव करने के लिए कहा गया था, या तो ये या फिर ये. "इसमें सोचने जैसा कुछ नहीं था. मुझे मालूम था कि मुझे ये नहीं करना." एक्ट्रेस ने बताया कि इस कारण आठ महीने तक उनके पास कोई काम नहीं था. उन्हें लगा कि उन्हें अब कभी काम नहीं मिलेगा, लेकिन उनकी टीम की मदद से उन्हें आठ महीने बाद दोबारा काम मिल गया. महिलाओं के सालों बाद चुप्पी तोड़ने पर अदिति ने कहा कि पीड़ितों को अपने हिसाब से बोलने दिया जाए, जब वो इसके लिए तैयार हों.

पूरी खबर पढ़ें

यह भी पढ़ें: Q पटनाः तेजस्वी बोले,नहीं खुलेगा NDA का खाता, सिंगिंग शो में भगदड़

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT