ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo पर बोलीं अदिति राव हैदरी, “आठ महीने तक नहीं था कोई काम”

अदिति राव ने कहा कि उनका अनुभव ज्यादा खराब नहीं था, लेकिन उन्हें अपने काम से हाथ धोना पड़ा था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल बॉलीवुड में शुरू हुए #MeToo कैंपेन के तहत कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई यौन उत्पीड़न का खुलासा किया. अब एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि इस कारण उनका काम छिन गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अदिति राव हैदरी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 में बताया कि उनके साथ भी यौन उत्पीड़न के कुछ वाकये हुए, लेकिन इससे वो जल्द ही उबर गईं. अदिति ने कहा, "मुझे याद है जब मैंने शुरू किया था. मैं एक प्रोटेक्टेड बैकग्राउंड से आई थी. और सही बताऊं तो मेरा अनुभव इतना खराब नहीं था. मेरे साथ एक घटना हुई थी, लेकिन उससे मुझे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि हां, मुझे अपने काम से हाथ धोना पड़ा."

अदिति ने बताया कि उन्हें एक चुनाव करने के लिए कहा गया था, या तो ये या फिर ये. "इसमें सोचने जैसा कुछ नहीं था. मुझे मालूम था कि मुझे ये नहीं करना." एक्ट्रेस ने बताया कि इस कारण आठ महीने तक उनके पास कोई काम नहीं था. उन्हें लगा कि उन्हें अब कभी काम नहीं मिलेगा, लेकिन उनकी टीम की मदद से उन्हें आठ महीने बाद दोबारा काम मिल गया. महिलाओं के सालों बाद चुप्पी तोड़ने पर अदिति ने कहा कि पीड़ितों को अपने हिसाब से बोलने दिया जाए, जब वो इसके लिए तैयार हों.

#MeToo में सामने आए थे कई बड़े नाम

अदिति राव हैदरी ने इससे पहले जुलाई में भी अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न पर बोला था. उन्होंने कहा था कि "मुझे इसका पछतावा नहीं है, लेकिन मैं इसपर काफी रोई थी कि लड़कियों के साथ इस तरह से बर्ताव किया जाता है. आठ महीने तक मेरे पास कोई काम नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि उस फैसले ने मुझे और मजबूत बनाया."

भारत में एक साल बाद शुरू हुए #MeToo कैंपेन में कई नामी लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर, बॉलीवुड से आलोक नाथ, नाना पाटेकर, विकास बहल, साजिद खान, कैलाश खेर समेत कई क्षेत्रों के लोगों का नाम सामने आया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×