advertisement
‘बॉलीवुड हंगामा’ के साथ बातचीत के दौरान, श्रद्धा को ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ के ट्रेलर पर एक यूट्यूब रिएक्शन का जवाब देने के लिए कहा गया, जिसमें एक फैन ने कहा कि श्रद्धा कपूर को वरुण धवन से शादी करनी चाहिए ! जिस पर दोनों से रिएक्शन मांगी गयी.
जिसके जवाब में श्रद्धा ने कहा-
हालांकि वरुण का जवाब थोड़ा अलग था उन्होंने कहा-
'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर तीसरी बार साथ आ रहे हैं. इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. वरुण-श्रद्धा के अलावा प्रभुदेवा, नोरा फतेही, सोनम बाजवा और शक्ति मोहन भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी.
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर , एक्ट्रेस दिशा पटानी और अनिल कपूर की फिल्म 'मलंग ' का नया गाना 'हमराह' रिलीज हो गया है. इस गाने में दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर रोमांटिक अंदाज में एडवेंचर करते नजर आ रहे हैं.
इस गाने को आवाज दी है सचेत टंडन ने और लिखा है कुनाल वर्मा ने. ये गाना फैन्स को काफी पसंद आ रहा है , अब तक इसे 1 लाख से भी जयादा बार देखा जा चुका है.
'मलंग' को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. वो इससे पहले ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म में दिशा और आदित्य ने कपल का रोल प्ले किया है.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020 में आईं नंदिता दास ने खुलकर सीएए और एनआरसी का विरोध किया. उन्होंने कहा कि हर एक नागरिक को इसके खिलाफ बोलना चाहिए.
उन्होंने कहा , "जो लोग 4 पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं, आप (सरकार) उनसे कहते है कि ये आपका देश नहीं है.”
एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का कहना है कि उन्हें पर्दे पर महिला का किरदार निभाना ज्यादा पसंद है. FICCI लेडिज ऑर्गेनाइजेशन के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "मुझे महिला बनाना ज्यादा पसंद है , ये मेरे लिए आसान है ,इसलिए मैं टीवी पर महिला बनकर आता हूं."
उन्होने आगे कहा, "मेरा मानना है कि महिला कलाकारों को भी पर्दे पर पुरुषों का रोल करना चाहिए. मेरे लिए महिला या पुरुष जैसा कुछ नहीं है. मेरे लिए यह एक किरदार है."
सुनील ग्रोवर ने वैसे तो अब तक कई कैरेक्टर्स प्ले किए हैं, लेकिन उनके निभाए गए दो किरदार गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी बहुत फेमस हुए.
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 123वीं जयंती पर डायरेक्टर कबीर खान ने उस हीरो के बारे में खुलकर बात की, जिन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाने के बाद भी उन्हें भुला दिया गया.
खान की नई वेब सीरीज 'द फॉरगोटेन आर्मी : आजादी के लिए' की कहानी बोस की आजाद हिंद फौज और इंडियन नेशनल आर्मी (INA) पर आधारित है.
ब्रिटिश सरकार ने आजाद हिंद फौज पर सेंसरशिप लगा दी थी, क्योंकि वे जानते थे कि नेताजी की क्या करने की योजना थी. नेताजी जानते थे कि ब्रिटिश हुकूमत को खत्म करने के लिए 55,000 लोग काफी नहीं थे. उनकी योजना कोशिश करने की और समर्थन हासिल करने की थी, इसलिए उन्होंने भारत का रुख किया था. वह लोगों के अंदर क्रांति जगाना चाहते थे. दुर्भाग्यवश ऐसा कभी नहीं हुआ. लेकिन अंग्रेजों ने आईएनए को ब्लैकलिस्ट कर दिया और यही वजह है कि उन्हें फॉरगोटेन आर्मी कहा जाता है.
'द फॉरगोटेन आर्मी : आजादी के लिए' में सनी कौशल, टीजे भानु, रोहित चौधरी और नवोदित कलाकार शरबरी प्रमुख किरदार में हैं. यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर 24 जनवरी से प्रसारित होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)